नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी प्रियंका गांधी ने ट्विटर के माध्यम से दी है। प्रियंका गांधी ने पत्र के जरिए योगी सरकार से जनता को राहत देने की अपील की है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को कई सलाह भी दी हैं।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, बढ़ती महंगाई, निजी अस्पतालों द्वारा लूट, बिजली बिल, स्कूल फीस एवं व्यापार बंदी से हुए नुकसान से मध्य वर्ग जूझ रहा है। कई लोगों को कर्ज लेने, FD तुड़वाने, भविष्य निधि का पैसा निकालने जैसे कदम उठाने पड़े हैं। मैंने योगी जी को पत्र लिखकर मध्य वर्ग को राहत देने का आग्रह किया है।
बढ़ती महंगाई, निजी अस्पतालों द्वारा लूट, बिजली बिल, स्कूल फीस एवं व्यापार बंदी से हुए नुकसान से मध्य वर्ग जूझ रहा है।
कई लोगों को कर्ज लेने, FD तुड़वाने, भविष्य निधि का पैसा निकालने जैसे कदम उठाने पड़े हैं।
मैंने योगी जी को पत्र लिखकर मध्य वर्ग को राहत देने का आग्रह किया है। pic.twitter.com/7TrxKHn58A
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 20, 2021
अपने दो पेज के पत्र में, प्रियंका गांधी ने महामारी में लोगों के सामने आने वाले मुद्दों पर प्रकाश डाला और मुख्यमंत्री को जनहित में कदम उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मध्यम वर्ग महामारी के प्रकोप का सामना कर रहा है। सरकार को निजी अस्पतालों में दरें तय करने के लिए कदम उठाना चाहिए, क्योंकि लोग इलाज के लिए कर्ज ले रहे हैं। सरकार को मुआवजा देना चाहिए।”
“सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए और बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करनी चाहिए और दुकानदारों और व्यापारियों को राहत दी जानी चाहिए।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 5 सुझाव-