
नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो पीएम मोदी और उनकी निजी जिंदगी पर विवादित बोल बोले जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उदय भान ने पीएम मोदी पर अपनी पत्नी की जिंदगी भी खराब करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा वो वीडियो में इशारों-इशारों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी गलत बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बयान के बाद राजनीति तेज हो सकती है। मुमकिन है कि आगामी दिनों में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ सकती है। हालांकि, इस पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी की ओर से इस पर क्या रिएक्शन सामने आता है।
बिगड़ सकते हैं सियासी समीकरण
बता दें कि इन विवादित बयानों से हरियाणा के सियासी समीकरण बिगड़ सकते हैं, क्योंकि आगामी दिनों में जहां कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अगले वर्ष साल लोकसभा के चुनाव भी होंगे। ऐसे में इस तरह की बयानबाजी राजनीतिक धार को तेज कर सकती है और कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि ऐसे बयान सियासी मोर्चे पर कांग्रेस को मुश्किलों में डाल सकते हैं, जिसका सियासी फायदा बीजेपी उठा सकती है, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि ऐसे जहरीले बयानबाजी करने वाले नेता महज कांग्रेस ही नहीं, बल्कि बीजेपी में भी मौजूद हैं।
दोनों ही खेमों ऐसे नेताओं की भरमार
ध्यान दें, बीते दिनों लोकसभा में चर्चा के दौरान दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के धर्म को लेकर उन पर भरी संसद में विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पार्टी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया। इस बीच लोकसभा टीवी की स्क्रीन पर पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। हालांकि , बाद में उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।