नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवीसय अमेरिकी दौरे पर हैं। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई। पीएम मोदी ने भारत-अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरे से भारत और अमेरिका के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे। इस बीच पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया। इस खास अवसर पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशिन भी दिया गया। दोनों ही देशों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस दौरान पीएम मोदी से भारत में लोकतंत्र और मुस्लिमों के उत्पीड़न को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि हमारे रगों में लोकतंत्र है।
हम धर्मनिरपेक्षता की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। वहीं, पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर विरोध की बयार बहनी शुरू हो गई। कोई इस दौरे का कोई समर्थन कर रहा है, तो कोई विरोध। खासकर कांग्रेस ने पीएम मोदी अमेरिकी दौरे का मुखर होकर विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी मौन हैं, मगर अमेरिका में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐसी स्थिति में जब कांग्रेस पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का विरोध कर रही है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इन्हीं नेताओं की फेहहिस्त में विक्रमादित्य सिंह शुमार हैं। उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर कहा कि एक भारतीय होने के नाते यह पल हमारे लिए गौरवपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक विचारधारा अपनी जगह है, मगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की एकता और प्रबलता के लिए हम सब एक हैं। हिंदुस्तान हमेशा बुलंद रहे।
बता दें कि कांग्रेस नेता के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ की जा रही है। उन्होंने यह ऐसे समय में किया है, जब कांग्रेस की तरफ से लगातार पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का विरोध किया जा रहा है। ध्यान दें कि विक्रामादित्य सिंह हिमाचल सरकार मंत्री होने के साथ -साथ पीडब्लूडी के प्रभारी भी हैं।
विजयी विश्व “तिरंगा”
प्यारा, झण्डा “ऊँचा”
रहे हमारा. https://t.co/unUb7pfw0U— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 23, 2023
विक्रमादित्य सिंह के अलावा कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि विजयी विश्व “तिरंगा” प्यारा, झण्डा “ऊँचा” रहे हमार। इसके अलाला उन्होंने एक वीडियो भी रिट्वीट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न अमेरिकी प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए नजर आ रहे हैं।