newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jairam Ramesh: हिमाचल के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल से कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मांगी माफी, बिना आधार लगाए थे आरोप

Jairam Ramesh: यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब जयराम रमेश ने इस तरह अपनी गलती को लेकर माफी मांगी हो, बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह से माफी मांग चुके हैं। बता दें कि इससे पहले जयराम रमेश ने 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांगी थी।

नई दिल्ली। आमतौर पर राजनेता सुर्खियों में बने रहने के लिए किसी ना किसी मसले पर कोई ना कोई बयान देते रहते हैं, लेकिन कई बार उनकी यह आदत उनके लिए गले की फांस बन जाती है। बीते दिनों ऐसी ही फांस कांग्रेस नेता जयराम रमेश के लिए बन गई थी। इसके बाद उनकी हालत ऐसी हो गई कि उन्हें अपनी गलती मानते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के हमीरपुर स्थित आवास पर जाकर उनसे माफी मांगनी पड़ी थी। आखिर क्या था वो पूरा माजरा? जिसकी वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री से माफी मांगनी पड़ी। जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट।

Jairam Ramesh

दरअसल, 2 अगस्त 2015 में दिल्ली में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राफेल मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर पर कई गंभीर व आधारहीन आरोप लगाए थे। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ कोर्ट में 1 लाख रुपए का मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया। लेकिन वो पेश नहीं हुए। जिसके बाद उन पर 5 हजार का जुर्माना भी लगा था, लेकिन बाद में कांग्रेस नेता ने समझदारी दिखाते हुए प्रेम कुमार धूमल के घर जाकर उनसे माफी मांगी, जिसकी तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब जयराम रमेश ने इस तरह अपनी गलती को लेकर माफी मांगी हो, बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह से माफी मांग चुके हैं। बता दें कि इससे पहले जयराम रमेश ने 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांगी थी।

ध्यान दें, जयराम रमेश ने पूर्व मुख्यमंत्री से लिखित में माफी मांगी है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। उम्मीद है कि अपनी इस खता से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कुछ सीख ली हो।