newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Slams Mamata Banerjee: ‘ममता बनर्जी के शासन में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं’, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या पर सहयोगी दल कांग्रेस ने घेरा

Congress Slams Mamata Banerjee: दीपा दासमुंशी ने ये भी कहा कि राज्य सरकार चुप है, जबकि उसे जनता को सब बातें बतानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि ममता जी ने कहा कि सीबीआई जांच बाद में होगी। जब सभी सबूत नष्ट कर दिए जाएंगे, तो सीबीआई वहां जाकर क्या करेगी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और फिर दरिंदगी कर हत्या के मामले में सियासत और गर्मा गई है। एक तरफ बीजेपी और सीपीएम ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं, अब इंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी की टीएमसी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस की महासचिव दीपा दासमुंशी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सीधे ममता बनर्जी का नाम लेते हुए कहा कि बंगाल में पहली बार इस तरह की घटना नहीं हुई है।

कांग्रेस की नेता दीपा दासमुंशी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार के सत्ता संभालने के बाद से पार्क स्ट्रीट की घटना से लेकर एक के बाद एक इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। दीपा दासमुंशी ने इसे हैरत करने वाला बताया। दीपा दासमुंशी ने ये भी कहा कि राज्य सरकार चुप है, जबकि उसे जनता को सब बातें बतानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि ममता जी ने कहा कि सीबीआई जांच बाद में होगी। जब सभी सबूत नष्ट कर दिए जाएंगे, तो सीबीआई वहां जाकर क्या करेगी। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा और तोड़फोड़ का जिम्मेदार टीएमसी के गुंडों को बताया और कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इतनी संपत्ति कहां से जुटाई ये कोई नहीं जानता। सुनिए दीपा दासमुंशी ने और क्या कहा।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 अगस्त की रात सेमीनार हॉल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हत्या की गई थी। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने संजय राय नाम के सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार किया था। वहीं, आरोप लग रहा है कि महिला डॉक्टर से गैंगरेप किया गया और फिर हत्या की गई। इसकी वजह ये है कि महिला डॉक्टर के शरीर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी आंखों, होठों और प्राइवेट पार्ट से खून भी बह रहा था। गर्दन में भी गंभीर चोट थी। सिर को दीवार से टकराया गया था। ऐसे में किसी एक व्यक्ति की जगह कई लोगों के एक साथ हैवानियत करने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर अब सीबीआई जांच हो रही है।