newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन में ऐशो-आराम से जी रहे हैं पीएम मोदी? जानिए वायरल तस्वीर का सच

बता दें कि यह तस्वीर उस समय की है, जब मैडम तुसाद के आर्टिस्ट दिल्ली आए थे और उन्होंने पीएम मोदी से कई मुलाकातें की थीं। म्यूजियम के कारीगरों ने पीएम मोदी के शरीर का नाप भी लिया था। मैडम तुसाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा क्रीम कलर के कुर्ते पायजामे में हाथ जोड़े हुए है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश वैश्विक महामारी कोरानावायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर संकट की इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। इतना ही नहीं कोरोना महासंकट के बीच कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है। इस कड़ी में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के चक्कर में सोशल मीडिया पर एक गलत तस्वीर शेयर कर दी। जिसमें उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन के वक्त पीएम मोदी ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं।

Prime Minister Narendra Modi And Congress Ex-President Sonia Gandhi

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बहरी सरकार, आओ उस वक्त तक आवाज पहुंचाएं। होकर एकजुट, उसे हिंद की ताकत दिखलाएं। ऐशो-आराम की जिंदगी में मस्त हैं।

कांग्रेस ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक भावुक किन्तु फर्जी वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह साबित करने का प्रयास किया गया है कि सरकार किसान की आवाज नहीं सुनती और ‘ऐशो-आराम की जिन्दगी में मस्त’ है।

लेकिन इस वीडियो में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की उस तस्वीर का इस्तेमाल किया है, जो अप्रैल, 2016 मैडम तुसाद में नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा के लिए ली गई थी। तस्वीरें वायरल होने के बाद कांग्रेस की पोल खुल गई। जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फटकार लगाई। साथ ही लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर कांग्रेस को जमकर खरी खोटी भी सुनाई।

बता दें कि यह तस्वीर उस समय की है, जब मैडम तुसाद के आर्टिस्ट दिल्ली आए थे और उन्होंने पीएम मोदी से कई मुलाकातें की थीं। म्यूजियम के कारीगरों ने पीएम मोदी के शरीर का नाप भी लिया था। मैडम तुसाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा क्रीम कलर के कुर्ते पायजामे में हाथ जोड़े हुए है।