newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arif Mohammad Khan On Pinrai Vijayan: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने एसएफआई पर लगाया हमले का आरोप, बताई सीएम पिनरई विजयन की साजिश

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ऐसी घटनाओं से वो डरने वाले नहीं हैं और अपना काम करते रहेंगे। आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि केरल में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त होती दिख रही है और इसे बचाने के लिए वो हर संभव कदम उठाते रहेंगे। खान ने कहा कि मैं कार से उतरा तो गुंडे भाग गए।

तिरुवनंतपुरम। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और राज्य सरकार के बीच तनातनी काफी दिनों से चल रही है। अब आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के सीएम पिनरई विजयन पर गंभीर आरोप लगाया है। आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को कहा कि सीएम विजयन ने उनको शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की साजिश रची है। दरअसल, हुआ ये कि गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट जा रहे थे। उसी दौरान सत्तारूढ़ सीपीएम की छात्र शाखा एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए उनकी कार को घेर लिया। आरिफ मोहम्मद खान का आरोप है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को दायीं और बायीं तरफ से टक्कर भी मारी।

आरिफ मोहम्मद खान ने घटनास्थल पर पहुंची मीडिया से कहा कि वो कार से उतरे, तो एसएफआई के कार्यकर्ता भाग गए। केरल के गवर्नर ने इसके बाद ही हमलावरों को गुंडा करार दिया और पिनरई विजयन पर आरोप लगाया कि सीएम उनको शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ऐसी घटनाओं से वो डरने वाले नहीं हैं और अपना काम करते रहेंगे। आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि केरल में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त होती दिख रही है और इसे बचाने के लिए वो हर संभव कदम उठाते रहेंगे। बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान और केरल सरकार के बीच तमाम मुद्दों पर मतभेद खुलकर सामने आए है। केरल की सीपीएम सरकार ने उनपर बिलों को मंजूरी न देने का आरोप लगाया है। वहीं, आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि वो संविधान के मुताबिक फैसला लेंगे।

इस बीच, आरिफ मोहम्मद खान पर हुए एसएफआई के हमले के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने केरल की पिनरई विजयन सरकार को घेरा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि गवर्नर के काफिले की गाड़ियों की रफ्तार पुलिस अफसरों ने कम कर दी, ताकि एसएफआई के कार्यकर्ता आकर टक्कर मार सकें। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसी गुंडागर्दी पर पार्टी चुप नहीं रहेगी। वहीं, कांग्रेस के केरल प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरन ने गवर्नर पर हमले को केरल के इतिहास का काला दिन बताया है। कुल मिलाकर इस घटना से केरल की सियासत फिर गरमाती दिख रही है।