newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh News: अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़काने की साजिश, कांग्रेस विधायक ने विवादित बयान देते हुए कहा- ‘जैसे बिहार में गाड़ियां जलाई, वैसा… ’

Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कांग्रेस विधायक के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बस्तर बीजेपी के पदाधिकारियों ने कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाई है।

नई दिल्ली। 14 जून को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana 2022) का ऐलान किया था। इस ऐलान के तहत सेना में जवानों के भर्ती का पुराना कायदा बदल गया। इस योजना के तहत चार साल के लिए सेना में जवानों की भर्ती की जाएगी। जिनमें से 75 प्रतिशत युवाओं को इसके बाद मुक्त कर दिया जाएगा। वहीं, बाकी जो कुशल होंगे वहीं आगे इसमें बने रहेंगे। इस कानून के लागू होने के बाद से ही देशभर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। विपक्ष भी इस मुद्दे को भुनाकर जनता का मोह केंद्र सरकार के खिलाफ भंग करने और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के विधायक विक्रम मंडावी (Bijapur MLA Vikram Mandavi of Chhattisgarh) ने एक विवादित बयान दे दिया जिसपर अब बवाल हो रहा है।

Agneepath scheme Protest

अग्निपथ योजना के विरोध में किया गया था कार्यक्रम

बीजापुर में अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की तरफ से किए गए सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में बीजापुर के कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी भी मौजूद थे। इस सत्याग्रह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विक्रम मंडावी ने एक भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘जैसे बिहार में युवा गाड़ी जलाकर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं, सब जगह इसी तरह से विरोध होना चाहिए।’ इसके आगे विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध का हम समर्थन करते हैं और सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।

congress

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कांग्रेस विधायक के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बस्तर बीजेपी के पदाधिकारियों ने कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाई है।

वहीं, प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का मामले पर कहना है कि विधायक होकर इस तरह की बयानबाजी उन्हें शोभा नहीं देती। जो विधायक इस तरह के बयानों से युवाओं को उकसा, भड़काने का काम कर रहे हैं उनपर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।