देश
Controversy: ‘पंजाबी पगड़ी पहनकर हमारे पूर्वजों के पैरों की धूल साफ करते थे’, ओवैसी के सामने उनके विधायक अख्तरुल का विवादित बयान
आजकल असदुद्दीन ओवैसी बिहार के सीमांचल इलाके के दौरे पर हैं। इसे एआईएमआईएम ने सीमांचल अधिकार यात्रा का नाम दाय है। इसी यात्रा के दौरान ओवैसी के लिए अमौर के खाड़ी घाट पर शनिवार को जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें ओवैसी ने महागठबंधन, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के खिलाफ आग उगली।
पूर्णिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी तो हिंदू और मुसलमान वाली सियासत करते ही हैं, अब उनके ही सामने बिहार में एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने शनिवार को विवादित बयान दिया और ओवैसी कुछ नहीं बोले। अख्तरुल ने जब विवादित बयान दिया, तो असदुद्दीन ओवैसी मंच पर चुपचाप बैठे नजर आए। एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने ये विवादित बयान पंजाबियों के बारे में दिया। अख्तरुल ईमान ने पूर्णिया के अमौर में एआईएमआईएम के मंच से कहा कि एक दौर था जब पंजाब के लोग कुर्ता पहनकर और पगड़ी बांधकर हमारे पूर्वजों के पैरों की धूल साफ किया करते थे।
अख्तरुल ईमान ने ये भी कहा कि पंजाबी समुदाय के लोग हमारी बसों के चालक और खलासी हुआ करते थे। इसके बाद ओवैसी की पार्टी के विधायक ने कहा कि आज ये दौर आ गया है कि हमारे यहां (बिहार का) युवा पंजाब और देश के अन्य जगहों पर जाकर काम करने के लिए मजबूर है। अख्तरुल ने जब पंजाब के लोगों के बारे में इस तरह की अपमानजनक भाषा बोली, तो उस दौरान असदुद्दीन ओवैसी मंच पर बैठे हुए उनका भाषण सुनते रहे। ओवैसी ने उठकर अख्तरुल ईमान को अपनी भाषा संयत करने के कहा तक नहीं। सुनिए अख्तरुल ईमान का विवादित बयान और देखिए कि किस तरह इस दौरान ओवैसी मंच पर चुपचाप बैठे रहे।
सीमांचल के पिछड़ेपन पर ओवैसी की मौजूदगी में अख्तरुल ईमान का विवादित बयान pic.twitter.com/OOmpp5P9hn
— किशनगंज हलचल (@Kishanganj_News) March 18, 2023
आजकल असदुद्दीन ओवैसी बिहार के सीमांचल इलाके के दौरे पर हैं। इसे एआईएमआईएम ने सीमांचल अधिकार यात्रा का नाम दाय है। इसी यात्रा के दौरान ओवैसी के लिए अमौर के खाड़ी घाट पर शनिवार को जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के महागठबंधन, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और मोदी सरकार के खिलाफ आग उगली। उन्होंने अपने भाषण में सीमांचल के पिछड़ेपन को मुद्दा बनाया, लेकिन अब अपनी पार्टी के विधायक अख्तरुल ईमान के विवादित बयान से असदुद्दीन ओवैसी को खुद सवालों का भी सामना करना पड़ सकता है।