
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के दिए बयान को लेकर उनकी पार्टी में ही विवाद शुरू हो गया है। दरअसल अय्यर ने कहा कि क्या पहलगाम त्रासदी विभाजन के अनसुलझे सवालों का नतीजा नहीं है? कई लोगों देश के विभाजन के खिलाफ थे, लेकिन गहरे मतभेदों के चलते विभाजन को टाला नहीं जा सका और उसके गंभीर परिणामों को हम आजतक भुगत रहे हैं। वहीं इस टिप्पणी के बाद अय्यर अपनों के ही निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने अय्यर को बेसमझ, बेसुरा और किताबी आदमी बता दिया।
VIDEO | “He is a bookish person. Several countries were partitioned, but did it lead to terrorism?” says Congress leader Udit Raj (@Dr_Uditraj) on party leader Mani Shankar Aiyar’s ‘Pahalgam tragedy was result of unresolved questions of partition’ remark.
(Full video available… pic.twitter.com/nUV6S03CRG
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2025
उदित राज बोले, दुनिया के तमाम देशों में बंटवारा हुआ है, तो क्या एक दूसरे को मार रहे हैं। आतंकवादी गतिविधि हो रही है। जिसको कुछ पता ही ना हो ऐसे आदमी के बारे में मीडिया सवाल ही क्यों पूछती है। ऐसे कई देश हैं जैसे जर्मनी पहले उसके दो टुकड़े हुए फिर एक हो गए, रूस के कितने टुकड़े हुए बाद में कुछ मिल भी गए इसका यह मतलब थोड़ी कि आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, ये बात बिलकुल सही है, बंटवारा गलत हुआ था। उसके नतीजे आज तक हम भुगत रहे हैं।
दिल्ली: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, “देखिए, ये बात बिलकुल सही है, बंटवारा ग़लत हुआ था। उसके नतीजे आज तक हम भुगत रहे हैं। बंटवारा अगर न हुआ होता, तो शायद इस तरह पहलगाम जैसी घटना और इससे पहले जितनी भी आतंकी घटनाएं हुई, वह न हुई होतीं। लाखों लोगों की… pic.twitter.com/GuXVeNfcKK
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 27, 2025
अल्वी के मुताबिक बंटवारा अगर न हुआ होता, तो शायद इस तरीके की पहलगाम जैसी घटना और इससे पहले जितनी भी आतंकी घटनाएं हुई, वह न हुई होतीं और लाखों लोगों की जिंदगी बच गई होती। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पहलगाम हमले में जांच में सहयोग वाले बयान पर राशिद अल्वी बोले, पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इस बयान के जरिए वो अपने आपको दुनिया के सामने साफ-सुथरा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह मुमकिन नहीं है। जब मुंबई हमला हुआ था, तब भी पाकिस्तान ने यही कहा था कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है। आगे चलकर सच साबित हो गया कि उनके लोग आए और उन्होंने निर्दोष लोगों को मारा। पाकिस्तान की तो ये आदत हो गई है, उस पर यक़ीन नहीं किया जा सकता।
#WATCH | Delhi: At an event in Indian International Centre, Former Union Minister Mani Shankar Aiyar says, ” Many people almost prevented partition, but it happened because there were differences in value systems…Partition happened, and till today, we are living with the… pic.twitter.com/i5olHnhrwn
— ANI (@ANI) April 26, 2025