newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunburn Festival Controversy: गोवा के सनबर्न फेस्टिवल में विवाद, भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर सनातन के अपमान का आरोप

Sunburn Festival Controversy: दरअसल, फेस्टिवल में भगवान शंकर की फोटो दिखाते हुए हर-हर शंकर और जय-जय शंकर के बोल वाला गाना गाया गया था और लोग इस पर खूब झूमे थे। कांग्रेस ने सनबर्न फेस्टिवल में धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है और पुलिस से शिकायत की है।

मापोसा (गोवा)। गोवा में एक बार फिर सनबर्न फेस्टिवल में विवाद खड़ा हो गया है। पहले ध्वनि प्रदूषण को लेकर सनबर्न फेस्टिवल में विवाद हुआ था। इस बार भगवान शिव की तस्वीर के मसले पर विवाद खड़ा हुआ है। आरोप लग रहा है कि फेस्टिवल वालों ने सनातन का अपमान किया और इससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। दरअसल, फेस्टिवल में भगवान शंकर की फोटो दिखाते हुए हर-हर शंकर और जय-जय शंकर के बोल वाला गाना गाया गया था और लोग इस पर खूब झूमे थे। कांग्रेस ने सनबर्न फेस्टिवल में धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है और पुलिस से शिकायत की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सनबर्न फेस्टिवल में भगवान शिव की तस्वीर का इस्तेमाल परंपरा के खिलाफ है और इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। गोवा पुलिस ने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सनबर्न फेस्टिवल में शराब, ड्रग्स और नशे के अन्य सामान का इस्तेमाल होता है। वहां पर भगवान शिव की फोटो प्रदर्शित करना हिंदू संस्कृति का अपमान है। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमित पालेकर ने बीजेपी को घेरा है और कहा कि एक तरफ बीजेपी सनातन धर्म की बात करती है, लेकिन भगवान शिव की तस्वीर को इस तरह प्रदर्शित किया गया है। गोवा पुलिस ने इस बीच सनबर्न फेस्टिवल को कराने वालों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की है। एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पुलिस अफसर सनबर्न फेस्टिवल के आयोजकों से कार्यक्रम को रोकने के लिए कहते दिखे थे। उनको नियम मानने के लिए भी कहा गया था।

गोवा के प्रशासन ने पहले कहा था कि सनबर्न फेस्टिवल में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए तैयारियां की गई हैं। कोर्ट ने भी ध्वनि प्रदूषण को रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी ध्वनि प्रदूषण करने का आरोप सनबर्न फेस्टिवल कराने वालों पर लगा है। अब सनबर्न फेस्टिवल में भगवान शिव की फोटो का इस्तेमाल करने का मुद्दा गरमाया है और विपक्षी दलों के हमले के कारण राज्य की बीजेपी सरकार घिरती दिख रही है। इस मामले में सियासत के भी गरमाने के पूरे आसार हैं। साथ ही सनबर्न फेस्टिवल कराने वालों पर नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की भी संभावना दिख रही है।