
नई दिल्ली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के कुछ संवादों को अशोभनीय बताकर उस पर आपत्ति जताई जा रही है। फिल्म के संवादों को लेकर कहा गय़ा है कि इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचा है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और स्क्रीप्ट राइटर के खिलाफ देशभर के कई थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, इन अशोभनीय संवादों को लिखने वाले मनोज मंतुशिर ने मीडिया के सामने आकर कहा कि आज की जेनरेशन खुद को पौराणिक कथाओं से जुड़ाव महसूस कर सकें, जिसे ध्यान में रखते हुए सरल शब्दों में संवाद लिखे गए, लेकिन उनके द्वारा लिखे गए संवादों को फिल्म देखकर आए दर्शकों ने फूहड़ बताया। वहीं, लोगों के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए फिल्म के अशोभनीय संवादों को बदल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पांच संवादों पर आपत्ति जताई गई थी, जिसे अब बदल दिया गया है, लेकिन इन संवादों को बदले दिए जाने के बावजूद भी फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की मुश्किलें थमने का नहीं ले रही हैं।
वहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म के निर्देशक ओम राउत और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। एसोसिएशन ने पत्र जारी कर कहा कि फिल्म में लिखे गए अशोभनीय संवादों ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है और हैरानी इस बात को लेकर है कि फिल्म से निर्देशक और संवाद लेखक अपनी गलती मानने की जगह खुद के द्वारा किए गए इस कुकृत्य के पक्ष में दलीलें दे रहे हैं।
बता दें कि पत्र में कहा गया है कि 16 जून को यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें हिंदुओं की भावनाओं को अपमानित किया गया था। फिल्म में दर्शाए गए दृश्यों के जरिए समाज में गलत संदेश देने की कोशिश की गई, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि फिल्म में जिस तरह हिंदुओं को अपमानित किया गया है, उसे लेकर लोगों में रोष है।
ध्यान दें कि फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश थमने का नहीं ले रहा है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि कहीं भी कोई हिंसक प्रदर्शन को देखने को नहीं मिला, अन्यथा आमतौर पर फिल्म को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक होता है। वहीं, मनोज मुंतशिर ने कहा कि कुछ लोगों को फिल्म में गूंजते जय श्री राम के नारों से आपत्ति है , जिसकी वजह से वो इस तरह से विरोध की बयार बहा रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में फिल्म को लेकर जारी विवाद और विरोध क्या कुछ रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।