newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conversion Tactics: पैसा और खूबसूरत लड़की से शादी का देते थे लालच, हरियाणा के नूंह में धर्मांतरण कराने वाला धरा गया

Conversion Tactics : पुलिस ने मनोज की शिकायत पर अबू बकर को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में नूंह के रहने वाले देवेंद्र ने भी पुलिस से शिकायत की है। उसने बताया कि परिवार से मनमुटाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था।

चंडीगढ़। यूपी के बाद अब हरियाणा में प्रलोभन देकर युवाओं को मुसलमान बनाने का मामला सामने आया है। हरियाणा के मेवात जिले के नूंह से ये खेल चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दबोच लिया है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। मेवात के बारे में पहले भी आरोप लग चुके हैं कि यहां धर्मांतरण जमकर कराया जा रहा है। अब पुलिस ताजा मामले में पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। बरोटा के निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि सलंबा के निवासी अबू बकर, तावड़ू के दिलशाद मौलाना, खरकड़ी के मौलाना मुबीन और मास्टर सोहराब के साथ कुछ और लोगों ने शादी और धन का लालच देकर उसे मुसलमान बनाया। मनोज के मुताबिक उसे बाद में जान से मारने की धमकी दी गई और गोमांस खाने को कहा गया। मुश्किल से वह भागकर अपने गांव गया और घरवालों को पूरा मामला बताया। मनोज की शिकायत के मुताबिक आरोपी ग्लोबल पीस सेंटर चलाते हैं। कलीम सिद्दीकी नाम का एक शख्स भी इन लोगों के साथ रहता है। ये सभी युवाओं को बहलाकर मुसलमान बनाते हैं।

Conversion india

पुलिस ने मनोज की शिकायत पर अबू बकर को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में नूंह के रहने वाले देवेंद्र ने भी पुलिस से शिकायत की है। उसने बताया कि परिवार से मनमुटाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी का फायदा उठाकर अबू बकर ने उसका धर्म बदलवा दिया। देवेंद्र के अनुसार उसे मुसलमान बनने पर धन और खूबसूरत लड़की से शादी का लालच दिया गया था। बाद में उसे डराया गया और अबू बकर ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में उसके सामने गलत बात कही।

Arrest

देवेंद्र का नाम बदलकर मोहम्मद जैद रख दिया या था। अबू बकर ने उसके तीन नाबालिग बच्चों को भी जबरन अपने पास रख लिया था। मेवात पुलिस अब अबू बकर का इतिहास जानने में लगी है। पता लगाया जा रहा है कि वह मूल रूप से कहां का रहने वाला है। पुलिस को ये जानकारी भी मिली है कि अबू बकर पहले खुद हिंदू था और मुसलमान बनने के बाद धर्म परिवर्तन का काम कराने लगा।