
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने आज बड़ा बयान दिया है। सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगले 10-15 दिनों में राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ेंगे। इसका कारण यह है कि दिल्ली में टेस्ट की संख्या चार गुनी बढ़ा दी गई है और टेस्ट बढ़ने से अभी कुछ और दिन कोरोना के नए मामले ज्यादा आएंगे। सत्येंद्र जैन ने ये बात तब कही जब पत्रकारों ने उनसे दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को लेकर सवाल पूछा।
सत्येंद्र जैन का कहना है कि इससे पॉजिटिव मरीजों को अलग करने में मदद मिलेगी और देश की राजधानी पर इसका सकारात्मक असर होगा। सत्येंद्र जैन ने ये भी बताया कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 4473 मामले आए थे। जबकि कुल 62553 टेस्ट हुए थे इस तरह दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 7.15 प्रतिशत रहा। पिछले 10 दिनों से मृत्युदर भी 0.7 प्रतिशत है। दिल्ली में 14521 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें से सिर्फ 50 प्रतिशत ही भरे हैं।
We have increased #COVID19 testing four times due to which numbers are likely to rise in Delhi, for 10-15 days. This will help in isolating the positive cases and have a positive impact on national capital: Delhi Health Minister Satyendar Jain on rise in active cases in the UT https://t.co/qJ4m8ygKhm
— ANI (@ANI) September 17, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी खुशखबरी, बताया- जल्द ही इस मामले में अमेरिका से आगे होगा भारत
कोरोना (Corona) के लेकर देश में बने हालात के बीच संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन(Dr. Harshvardhan) ने एक अच्छी खबर देश को बताई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी। 135 करोड़ के इस देश में हम 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। हमसे ज्यादा कुल 5 करोड़ टेस्ट अभी तक अमेरिका ने किए हैं। हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग में पीछे छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि, “पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है। पिछले 8 महीनों से जिस तरह से पीएम मोदी ने कोरोना से संबंधित छोटी से छोटी चीजों को बड़ी गहराई से मॉनिटर किया, लोगों को गाइड किया,उन्होंने सबकी सलाह ली। इसके लिए उन्हें इतिहास में याद किया जाएगा।”