newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, डेढ़ लाख हुई मामलों की संख्या

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। राज्य में आज एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ठाणे। देश में कोरोनावायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। राज्य में आज एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं आज कोरोना से 175 मौतें दर्ज की गई हैं जिसमें पुराने रिकॉर्ड को भी जोड़ा गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से 7 हजार 106 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कुल मामलों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है।

mumbai corona

भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित

वहीं ठाणे से भाजपा के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। एक नगर निकाय स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले 40 वर्षीय विधायक इस महामारी से संक्रमित पाए गए थे और इस समय उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भाजपा नेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे है और उन्हें अलग किया जाएगा।

maharashtra corona

निजी अस्पताल में विधायक का इलाज जारी

अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ से ही आने वाले एक वरिष्ठ मंत्री के संक्रमण से ठीक होने के कुछ दिन बाद विधायक के संक्रमित होने का पता चला है। उन्होंने कहा, ”विधायक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह संक्रमित पाए गए एक स्थानीय पार्षद के संपर्क में आए थे।” उन्होंने बताया कि नांदेड़ जिले में कोविड-19 के रोगियों की संख्या 248 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।

धारावी के हालत खराब

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,218 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 140 दिन हो गई है और महामारी बढ़ने की दर 0.47 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और यहां कुल मृतकों की संख्या 81 है।