newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर सियासत तेज, शिवसेना और NCP आमने-सामने

Corona Maharashtra: वैसे संपूर्ण लॉकडाउन का विरोध सिर्फ NCP ही नहीं बल्कि राज्य में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने भी किया है। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि कोरोना संकट को रोकने के लिए अब लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रदेश सरकार ने साफ संकेत दे दिए हैं, अगर स्थिति नहीं नियंत्रित हुई तो आने वाले दिनों में पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाना ही अंतिम विकल्प होगा। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के सहयोगी दल लॉकडाउन लगाने को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में 31 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। देश में महाराष्ट्र ही ऐसा राज्य है, जहां से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अकेले मुंबई को लेकर बात करें तो बीते दिनों मुंबई में एक दिन में 5890 केस सामने आए हैं। ऐसे में राज्य की उद्धव सरकार ने सख्ती के आदेश दे दिए हैं और साथ ही में लॉकडाउन लगाने के संकेत भी स्पष्ट कर चुकी है। हालांकि उद्धव सरकार के इस फैसले के खिलाफ NCP ने अपनी राय जाहिर की है। बता दें कि राज्य से नाइट कर्फ्यू और कुछ इलाकों में लॉकडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा है।

CM Uddhav Thackeray

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संपूर्ण लॉकडाउन के संकेत को लेकर NCP के नेता नवाब मलिक ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन को टाला भी जा सकता है, अगर लोग नियमों का पालन करें। नवाब मलिक ने कहा कि अब हम एक और लॉकडाउन का सामना नहीं कर सकते हैं। इसलिए सीएम से दूसरे विकल्पों पर विचार करने की अपील की है।

हालांकि, नवाब मलिक भले ही लॉकडाउन का विरोध कर रहे हों, लेकिन बीते दिनों एनसीपी के ही नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बयान में कहा था कि, अगर लोग नियमों को नहीं मानते तो सरकार मजबूरन लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।

nawab malik

वैसे संपूर्ण लॉकडाउन का विरोध सिर्फ NCP ही नहीं बल्कि राज्य में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने भी किया है। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि कोरोना संकट को रोकने के लिए अब लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि हर आम आदमी, व्यापारी ऐसे किसी फैसले का विरोध करेगा।

कोरोना के हालात पर गौर करें तो महाराष्ट्र में तीन लाख 57 हजार आइसोलेशन बेड में से एक लाख 7 हजार भर चुके हैं। 60349 ऑक्सीजन बेड में से 12 हजार 701 भर चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले है। सोमवार को महाराष्ट्र में 31,643 नए मामले सामने आए और 102 लोगों की मौत हो गई। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 5890 केस सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई।