newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan : राजस्थान में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, CM गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हुए वायरस से संक्रमित

Rajasthan : खुद को हुए कोरोनावायरस की जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे ने लिखा, ‘कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।’

जयपुर। देश में एक बार फिर अचानक कोरोनावायरस ने हड़कंप मचा दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। आधे घंटे के भीतर दोनों ही नेताओं ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए खुद को क्वारंटाइन करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं। अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही सूरत में राहुल गांधी का स्वागत किया था। राहुल गांधी के कोर्ट जाते वक्त वह साथ रहे और कई कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में आए थे। संभावना इस बात की है कि हो सकता है उन्हें यही से कोरोना वायरस लगा होगा।

ashok gehlot Rajasthan

आपको बता दें कि इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।’ गहलोत से कुछ मिनट पहले ही भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी खुद के संक्रमित होने की सूचना दी।

गौरतलब है कि खुद को हुए कोरोनावायरस की जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे ने लिखा, ‘कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।’

राजे ने पिछले 1-2 दिनों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई नेताओं से मुलाकात की है। राज्‍य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा था।