newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंतराष्ट्रीय कोविड वालंटियर्स दिवस के मौके पर कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

एक अंजान जगह अंजान लोगों के बीच भी सकारात्मक संवाद से मानव संबंधों की एक नव श्रंखला खुल सकती है ।श्री वीरेंद्र पुँज ACP Vigilance Delhi Police ने ये भी कहा कि Community व Policing एक दूसरे के पूरक है व दोनो मिलकर समाज में नयी पीढ़ियों को सही दिशा में सही कार्य करके संपूरण विश्व में भारत की मानवता छवि की अमिट छाप छोडने में सहायक रही है।

महाशय चुन्नी लाल सरस्वती बाल मंदिर हरि नगर, राजधानी दिल्ली में अंतराष्ट्रीय कोविड वालंटियर्स दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी में सहयोग करने वाले कोविड सेवकों का सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का मौक़ा मिला। Community व Policing का समाज के निर्माण व विस्तार में महत्व व कानून क़ायदे की शुरूआत प्रत्येक विद्धालय में पहली कक्षा से ही लाज़िमी रूप में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करके की जाये पर विचार प्रस्तुत किये।

PHOTO 2

एक अंजान जगह अंजान लोगों के बीच भी सकारात्मक संवाद से मानव संबंधों की एक नव श्रृंखला खुल सकती है। वीरेंद्र पुंज ACP Vigilance Delhi Police ने ये भी कहा कि Community व Policing एक दूसरे के पूरक है व दोनो मिलकर समाज में नयी पीढ़ियों को सही दिशा में सही कार्य करके संपूर्ण विश्व में भारत की मानवता छवि की अमिट छाप छोडने में सहायक रही है। डॉ अनिल गोयल जी ने समय श्रम विचार व दूरदिर्शता पूर्ण सोच का चरित्र निर्माण में योगदान व श्री श्याम गोपाल जी का जीवन को सरलता से जीने पर वक्तव्य क़ाबिले तारीफ़ रहा।

KK

सभी का कहना था कि भगवान को किसी ने देखा नही है, परंतु कोरोना काल में जिसने भी मदद की वो स्वयं में साक्षात भगवान ही है। कुलदीप चौहान विद्धालय के मुख्य अध्यापक के सहयोग से ही क्षेत्र के RWA/MWA व समाज के सभी वर्गों जिन्होंने दवा, लंगर, ऑक्सीजन पूर्ति में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल के पूर्व व वर्तमान छात्रों के खेलों, शिक्षा व रोजगार के स्तर पर बेहतरीन स्थान प्राप्त करने पर भी उनका होंसला बढ़ाया गया। सभी ने दिल्ली पुलिस के कोविड त्रासदी में किये गये सहयोग व प्रबंधों की भूरि भूरि प्रशंसा की।