newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का है मानना, भारत में शुरू हो गया है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड

भारत में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और हालात खराब हो गए हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में रोजाना 34 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख 38 हजार 715 से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का कहना है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और हालात खराब हो गए हैं।

corona india

इस बारे में आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन डॉ. वी. के. मोंगा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। समाचार एजेंसी एएनआई ने डॉ. मोंगा के हवाले से कहा कि भारत में हर दिन 30 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यह वास्तव में देश के लिए बहुत खराब स्थिति है। अब यह ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है। यह बुरा संकेत है। यह कम्युनिटी स्प्रेड दिख रहा है।

corona india

डॉ. मोंगा का यह बयान बेहद अहम है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कह रहा है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे को कई हेल्थ एक्सपर्ट चैलेंज भी कर चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

corona test india

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस ऐसी बीमारी है, जो काफी तेजी से फैल रही है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकारों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और केंद्र सरकार से मदद लेनी चाहिए।