देश
कोरोनावायरस का कहर – भारत में पहली मौत, अब तक 75 संक्रमित
कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। भारत में इस वायरस का खतरा बढ़ते जा रहा हैं, वहीं कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि हुई है। सऊदी अरब से लौटे शख्स की मौत के साथ देश में इस महामारी से अब तक यह पहली मौत है।
नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। भारत में इस वायरस का खतरा बढ़ते जा रहा हैं, वहीं कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि हुई है। सऊदी अरब से लौटे शख्स की मौत के साथ देश में इस महामारी से अब तक यह पहली मौत है। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है।
देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच सरकार ने गुरुवार को लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं। साथ ही सरकार ने कहा कि अभी तक समुदाय में संक्रमण फैलने का मामला सामने नहीं आया है और स्थानीय स्तर पर संपर्क से संक्रमण के मामले ही मिले हैं।
वहीं इस बीमारी के प्रसार से दिल्ली और हरियाणा सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है।