newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन में मोदी के साथ आई जमीयत, 10 हजार लोगों के लिए की ये पेशकश

जमीयत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि जिस तरह से परिस्थितियां बदल रहीं हैं उसको देखते हुए देश के विभिन्न भागों में स्वास्थ्य विभाग को ऐसे स्थानों की आवश्यकता पड़ सकती है। जमीयत अपनी शाखाओं के प्रबंध में उचित स्थान उपलब्ध करेगी।

नई दिल्ली। जमीयत उलेमा ए हिंद लॉकडाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के समर्थन में उतर आई है। जमीयत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दस हजार मरीज़ों के लिए आइसोलेशन सेंटर्स प्रदान करने की पेशकश की गई है। साथ ही इस कठिन समय में गरीब और प्रभावित जनता की मदद के लिए, देशव्यापी स्तर पर जमीयत रिलीफ कमेटी बनाने की घोषणा भी की गई है।

mahmood madni

जमीयत के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने पीएम को चिट्ठी लिखकर इस आशय की पेशकश की है। जमीयत अपनी और अपनी शाखाओं की तरफ से कोरोना वायरस से संभावित स्तर पर प्रभावित होने वाले दस हज़ार मरीज़ों के लिए आइसोलेशन /कोरंटाइन सेंटर्स के लिए जगह देने को तैयार है। मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सभी वर्गों के संयुक्त संघर्ष और सामूहिक कार्यकलापों के बिना कोरोना के विरुद्ध युद्ध नहीं जीता जा सकता।

Modi

जमीयत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि जिस तरह से परिस्थितियां बदल रहीं हैं उसको देखते हुए देश के विभिन्न भागों में स्वास्थ्य विभाग को ऐसे स्थानों की आवश्यकता पड़ सकती है। जमीयत अपनी शाखाओं के प्रबंध में उचित स्थान उपलब्ध करेगी। मौलाना मदनी ने लिखा है कि लॉक डाउन की वजह से प्रभावित होने वाले लाखों लोगों और दैनिक मजदूरों के सामने अनेक तरह की समस्याएं भी खड़ी हुई हैं। इसीलिए जरूरतमंदों की युद्ध स्तर पर सहायता – सहयोग के लिए देशव्यापी स्तर पर जमीयत रिलीफ कमेटियां स्थापित की जाएंगी।

delhi lockdown

मौलाना मदनी ने अपील की कि इस अवसर पर अधिक से अधिक तौबा और अस्तगफार और इबादत भी की जाए और अपने खाली समय में कुरान की तिलावत और पूरे परिवार की दीनी मजहबी सुधार, स्वच्छता और सफाई – सुथराई किया जाए।