newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हर रोज कोरोना के 100 मरीजों के इलाज के लिये दिल्ली है तैयार : अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के 100 मामले रोज आएं तो हमारे पास मौजूदा तैयारी पूरी है। कोरोनावायरस पर सरकारी तैयारियों की जानकारी दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस कम हुए हैं। मैंने आगे की तैयारी करने के लिए पांच डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी। इस टीम ने शानदार काम किया है और अपनी रिपोर्ट मुझे सौंपी है।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए संकट के कारण घरों में कैद दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर आई है।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं। इसके साथ ही इससे निपटने के लिये पांच डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो कोरोना को लेकर प्लान करेगी।

Arvind-kejriwal

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के 100 मामले रोज आएं तो हमारे पास मौजूदा तैयारी पूरी है। कोरोनावायरस पर सरकारी तैयारियों की जानकारी दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस कम हुए हैं। मैंने आगे की तैयारी करने के लिए पांच डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी। इस टीम ने शानदार काम किया है और अपनी रिपोर्ट मुझे सौंपी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर रोज 100 केस सामने आएं तो क्या तैयारी करनी होगी।  और इस वायरस के अगर रोज 500 केस आते हैं तो सरकारी तंत्र और स्वास्थ्य विभाग को क्या तैयारी करनी है।

arvind kejriwal

गौरतलब है कोरोनावायरस के मामले मेट्रो सिटीज में ज्यादा देखने को मिले हैं इसलिए लगातार राज्य सरकार इस विषय में एडवाइजरी जारी कर रही है और लोगों कि सुविधा के लियी पैकेज भी दिए हैं। सरकार की तैयारियों के बारे में बताते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां-जहां कमी नजर आ रही हैं तो उनको हम ठीक कर रहे हैं। अगर कभी रोजाना 1000 मरीज भी आए तो हम उनके हिसाब से तैयारी कर रहे हैं, हालांकि उम्मीद करते हैं ऐसी स्टेज कभी ना आए। यहां केजरीवाल ने तीसरे स्टेज के खतरे पर भी बात करते हुए चिंताएं व्यक्त कीं।

Coronavirus

वहीं दिल्ली सरकार का ये भी दावा है कि इस मुश्किल की घड़ी में राज्य सरकार करीब 20000 गरीब लोगों को रोजाना खाना खिला रही है।  वहीं 125 स्कूलों के अंदर लंच और डिनर का इंतजाम किया गया है। हर जगह 500-500 लोगों को खाना खिलाएंगे। आज से दो लाख लोगों को खाना खिलाएंगे, कल से डबल यानि 4 लाख लोगों को खाना देंगे। विधायकों को भी और व्यवस्था करने के निर्देश दिया गया है। इस तरह से दिल्ली सरकार पूरी तरह से इस खतरनाक महामारी से निपटने के लिये एकदम तैयार हो रही है।