newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से घबराई राजस्थान सरकार, बॉर्डर किया सील

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 123 नए मामले सामने आए हैं। कोरोनो मरीजों की बढ़ती तादाद के बाद राजस्थान सरकार ने बॉर्डर सील करने का फैसला किया है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 123 नए मामले सामने आए हैं। कोरोनो मरीजों की बढ़ती तादाद के बाद राजस्थान सरकार ने बॉर्डर सील करने का फैसला किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 7 दिनों के लिए बार्डर सील रहेंगे।

Ashok Gehlot

कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने सीएम निवास पर समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित कोर ग्रुप के सभी अधिकारी मौजूद हैं। वीसी से अन्य वरिष्ठ अफसर भी जुड़े हुए हैं।

आदेश आगामी 7 दिन तक प्रभावी रहेगा

बुधवार को सुबह डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर ने संबंधित जिला एसपी को सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने के ऑर्डर जारी किए। आदेश के तहत राजस्थान से आने और बाहर जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश आगामी 7 दिन तक प्रभावी रहेगा। उसके बाद अगर पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या कम हुई तो आदेश में बदलाव किया जाएगा। लेकिन इसके विपरीत अगर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती गई तो इस आदेश को आगे बढ़ाया जाएगा।

National Highway

बॉर्डर पर लगी वाहनों की कतारें

आदेश के बाद सुबह-सुबह सभी बॉर्डर सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। डूंगरपुर जिले में गुजरात की सीमा पर स्थित रतनपुर बॉर्डर को सील कर वहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। अब केवल मेडिकल इमरजेंसी और पास वाले ही अब प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे।

श्रीगंगानगर जिले में पंजाब राज्य से मिलती सीमा को सील कर दिया गया है। सिरोही जिले में गुजरात से सटे मावल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। अचानक बॉर्डर सीज करने से लगभग इन सभी जगहों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुलिसकर्मी पूरी सतर्ककता बरतते हुए बॉर्डर पर मुस्तैद हो गए हैं।