newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“हम मोदी को मारेंगे” 6 साल के बच्चे के जेहन में आखिर किसने भरा यह ज़हर

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की 13 मई को घर वापसी हुई। इस मौके पर अस्पताल का स्टाफ, मैनेजमेंट, पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेश सोनकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। सभी ताली बजाकर उनको विदाई दे रहे थे। तभी उस परिवार के 6 साल के एक बच्चे ने जोर से नारा लगाया कि हम मोदी को मारेंगे।

नई दिल्ली। “हम मोदी को मारेंगे” ये बोल 6 साल के उस बच्चे के हैं जो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से वापस घर जा रहा था। जिस कुनबे को कोरोनावायरस से मुक्त करने के लिए डॉक्टरों की टीम ने अपनी जान दांव पर लगाई थी। सवाल यही है कि छोटे से मासूम में आखिरकार ये जहर भरा किसने?

Indore

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की 13 मई को घर वापसी हुई। इस मौके पर अस्पताल का स्टाफ, मैनेजमेंट, पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेश सोनकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। सभी ताली बजाकर उनको विदाई दे रहे थे। तभी उस परिवार के 6 साल के एक बच्चे ने जोर से नारा लगाया कि हम मोदी को मारेंगे। ये सभी मरीज समुदाय विशेष से ताल्लुक रखते हैं। बच्चे के नारा लगाते ही मोबाइल की रिकॉर्डिंग बंद कर दी गई। लेकिन तब तक बच्चे के चिल्लाने की आवाज मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी।

मौके पर मौजूद भाजपा नेता राजेश सोनकर भी बच्चे के मुंह से ये बात सुनकर सकते में आ गए। उन्होंने तत्काल बच्चे को समझाया कि बेटा ऐसे नहीं बोलते। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरा घूम रहा था। भीड़ में खड़े बच्चे के फ्रेम से आउट होते ही बच्चे के चिल्लाने की आवाज़ आई और फिर बुर्के में बच्चे के साथ खड़ी महिला ने बच्चे के बात सुनकर चौकने की मुद्रा में अपने मुंह पर हाथ लगाया।

सवाल यह उठता है कि आखिरकार 6 साल के मासूम के जेहन में यह ज़हर किसने भरा? क्या इलाज के दौरान वह अपने परिवार वालों के मुंह से कुछ ऐसी बातें सुनता था जो उसके मुंह से अचानक ही बालपन में निकल गई।