newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में ‘युग संस्कृति न्यास’ ने जनसेवा के जरिए कायम की मिसाल

‘युग संस्कृति न्यास’ जो देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने की शुरुआत से लेकर अबतक लगातार जनसेवा के कामों में लगी हुई है।

नई दिल्ली। कोरोनावारस के संक्रमण के आंकड़े पूरे देश को डरा रहे हैं। इस सब के बीच कई संस्थाएं हैं जो जनसेवा के भाव के साथ लगातार काम कर रही हैं। इन्हीं संस्थाओं में से एक है ‘युग संस्कृति न्यास’ जो देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने की शुरुआत से लेकर अबतक लगातार जनसेवा के कामों में लगी हुई है। संस्था जिस तरह से लोगों की सेवा का काम कर रही है वह सच में एक मिसाल है।

Acharya Dharmveer

इस संस्था के द्वारा लगातार लोगों की सेवा करने के साथ जरूरतमंदों को खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है। यह संस्था खानपान की चीजों को तैयार करने से लेकर उसकी पैकिंग तक हर समय साफ सफाई और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रख रही है। संस्था के कार्यकर्ता पूरे तन मन से कोरोना त्रासदी के समय जनसेवा के कार्य में लगे हुए हैं।

Yug Sanskriti Nyas Trust Van

इस संस्था के द्वारा प्रतिदिन 11 हजार लोगों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। संस्था की तरफ से यह कार्य 26 मार्च से अब तक बिना किसी रूकावट के जारी है। खास बात यह है कि अब यह संख्या संस्था के प्रयासों की वजह से 11 हजार से बढ़कर 12 हजार तक पहुंच गई है। मतलब संस्था के द्वारा प्रतिदिन 12 हजार से ज्यादा लोगों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

‘युग संस्कृति न्यास’ संस्था के संस्थापक धर्मवीर आचार्य से जब न्यूजरूम पोस्ट की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि 26 मार्च से संस्था के द्वारा जरूरतमंदों को दो वक्त का खाना मुहैया कराने का काम शुरू किया गया था जो अबतक जारी है। धर्मवीर जी ने बताया कि अभी संस्था 12 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा रही है। धर्मवीर जी ने इस मौके पर बताया कि हमारी तरफ से संक्रमण रहित भोजन बांटने के काम पर पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके लिए रसोई में सात्विकता, स्वच्छता, शुद्धता, पवित्रता का पूरा ध्यान संस्था और संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा रखा जाता है।

Yug Sanskriti Nyas Trust Van

धर्मवीर जी ने आगे बताया कि संस्था की तरफ से अपने स्वयंसेवकों के लिए प्रतिदिन योग, यज्ञ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि इस महामारी काल में सबकी सेहत अच्छी रहे सबकी इम्यूनिटी बेहतर बने और संक्रमण से सबका बचाव हो सके। ताकि सभी संस्ता से जुड़े सभी स्वयंसेवक पूरे जोश के साथ लोगों की सेवा में जुटे रहें।