newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi riots 2020: दिल्ली दंगे मामले में ताहिर के खिलाफ कोर्ट ने तय किए आरोप, की ये सख्त टिप्पणी

Delhi riots 2020: ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोप तय करते हुए कहा कि शुरुआती जांच से यह साफ जाहिर होता है कि ताहिर न सिर्फ दंगे का साजिशकर्ता था, बल्कि वह इसमें खुद भी शामिल था। कोर्ट ने आगे कहा कि दंगों को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने हेतु ताहिर ने अपने घर पर दंगे में इस्तेमाल करने के लिए पत्थर समेत अन्य साजोसमान भी रख लिए थे, ताकि राजधानी दिल्ली की स्थिति को विकराल किया जा सकें।

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी दिल्ली में हुए आंदोलन ने जिस तरह हिंसक और सांप्रदायिक रुख अख्तियार किया था, उसे लेकर भारतीय ही नहीं, अपितु विदेशी मीडिया में भी बेशुमार खबरों का सैलाब उमड़ा था। उपरोक्त कानून के विरोध में राजधानी की सड़कों पर कुछ लोग खून के प्यासे भी हो चुके थे। बेशुमार घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। न जाने कितने ही बच्चे अनाथ हो गए थे और कितने मांओं के लाल उनसे छीन लिए गए थे। वैसे इस मामले में कई आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन उपरोक्त मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन बतौर साजिशकर्ता  खासा सुर्खियों में रहा था। जिसे लेकर सियासी घमासान भी देखने को मिला था। बता दें कि ताहिर का नाम सामने आने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी को सवालिया कठघरे में खड़ा किया गया था। ताहिर पर आरोप था कि उनसे दिल्ली दंगों की साजिश रची थी। दंगे को भड़काने का काम किया था। दिल्ली दंगों की साजिश की पूरी रूपरेखा ताहिर ने ही रची थी। जिसके बाद यह पूरा मामला कोर्ट के चौखट पर पहुंचा, जिसे लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, खबर है कि ताहिर के खिलाफ दिल्ली  हाईकोर्ट ने आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने विभिन्न धाराओं के तहत आम आदमी पार्टी के पार्षद के खिलाफ आरोप तय किए हैं। आइए, आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

delhi riot accused tahir hussain confesses his role as mastermind | Exclusive: ताहिर हुसैन ने पुलिस के सामने कबूली दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड होने की बात | Hindi News, crime

बता दें कि ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोप तय करते हुए कहा कि शुरुआती जांच से यह साफ जाहिर होता है कि ताहिर न सिर्फ दंगे का साजिशकर्ता था, बल्कि वह इसमें खुद भी शामिल था। कोर्ट ने आगे कहा कि दंगों को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने हेतु ताहिर ने अपने घर पर दंगे में इस्तेमाल करने के लिए पत्थर समेत अन्य साजोसमान भी रख लिए थे, ताकि राजधानी दिल्ली की स्थिति को विकराल किया जा सकें। कोर्ट ने यह भी कहा कि ताहिर ने दूसरे समुदाय के लोगों पर भी हमला करवाया था। वहीं, कोर्ट ने उपरोक्त मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सवाल भी पूछा गया था, जिसे लेकर कोर्ट ने आगे अपनी टिप्पणी में कहा कि जब इसे लेकर दिल्ली सरकार से सवाल किया गया था, तो आप नेता अमानतुल्लाह खान ने इसे धार्मिक रंग भी दे दिया था।

Delhi Violence: कुछ बड़ा करना चाहता था ताहिर हुसैन, तो हिंसा ही भड़का दी - News Nation

बता दें कि  अमानतुल्लाह खान ने अपने बयान में कहा था कि ताहिर को विशेष समुदाय की वजह से इस पूरे मामले में फंसाया जा रहा है। ध्यान रहे कि इस पूरे मसले पर बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार की जमकर क्लास भी लगाई थी। वहीं, अब कोर्ट ने इस पूरे मसले पर ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय करे बीजेपी नेताओं के पाले में गेंद डाल दिया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आगामी दिनों में बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ दम खम से मोर्चा  खोलेगी।