नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक सप्ताह के भीतर ही कोरोना के मामले 150 से बढ़कर 300 के पार चले गए हैं। बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोविड के 299 नए मामले सामने आए और दो दिनों में इसमें 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) शहर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए 20 अप्रैल को बैठक बुलाई है। डीडीएमए की इस बैठक में एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य मौजूद रहेंगे।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक अगले सप्ताह बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में मौजूदा कोविड स्थिति पर चर्चा होगी, जिनमें मामलों की संख्या में हालिया वृद्धि भी शामिल है।’ बताया जा रहा है कि संभवतया इस बैठक में मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का भी फैसला लिया। खासकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क अनिवार्य करने का भी फैसला डीडीएमए की बैठक में लिया जा सकता है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दैनिक नए मामलों की संख्या अब भी कम है। हालांकि, उन्होंने सुरक्षा उपायों में कमी किए जाने को लेकर आगाह किया।
Delhi reports 325 fresh #COVID19 cases, 224 recoveries and zero deaths in the last 24 hours.
Active cases 915 pic.twitter.com/PUjY01eerN
— ANI (@ANI) April 14, 2022
दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूलों के लिए कोविड-19 से संबंधित नई एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके तहत यदि किसी छात्र या कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो समूचे परिसर को या खास हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए।