newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: ऐसी व्यवस्था!, अस्पताल से चोरी हो गई कोरोना वैक्सीन की सैकड़ों डोज

Covid 19 Vaccine Stolen: कोरोना वायरस संक्रमण के 5,528 नए मामले राजस्थान में आने के साथ ही मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,75,092 हो गई।

नई दिल्ली। एक तरफ महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं, वहीं कोरोना वैक्सीन के बर्बाद होने की भी खबरें सामने आती रही हैं। वैक्सीनेशन के इस अभियान में अब चौंकाने वाली खबर राजस्थान से सामने आई है। बता दें कि राज्य की राजधानी जयपुर में टीके की सैकड़ों डोज चोरी होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीन की 32 शीशियां राजधानी जयपुर के कांवटिया अस्पताल से चोरी हो गई हैं। इनमें एक शीशी में कुल 10 डोज होती हैं। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर हर्षवर्धन ने जयपुर के शास्त्रीनगर थाने में वैक्सीन चोरी की FIR दर्ज करवाई है। मुकदमा IPC की धारा 380 के तहत दर्ज किया गया है। अस्पताल को 12 अप्रैल को वैक्सीन की डोज मिली थी, लेकिन उसी दिन जब वैक्सीन की गिनती हुई तो उसमें से 320 डोज कम पाई गईं। इसके बाद 2 दिन अस्पताल कमिटी ने भी मामले की जांच की, लेकिन कोई सफलता न मिलने पर FIR दर्ज करा दी गई।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के 5,528 नए मामले राजस्थान में आने के साथ ही मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,75,092 हो गई। प्रदेश में इस घातक संक्रमण में 28 लोगों की और मौत हुई है। राज्य में मंगलवार तक इस महामारी से 2,979 लोगों की मौत हुई है।

corona vaccine

बता दें कि राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 40,690 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीते चौबीस घंटों में जयपुर में 989, जोधपुर में 770, उदयपुर में 729, कोटा में 616, अजमेर में 239, पाली में 206, डूंगरपुर में 201 और अलवर में 187 नए मरीज मिले।