newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Cases In India: देशभर में सिर्फ आज दर्ज किए गए कोविड-19 के 1,300 नए मामले, बीते 140 दिनों में सबसे ज्यादा

Covid Cases In India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए जानकारी दी कि एक दिन में देशभर से 1,300 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश में कुल कोविड मामले 4.46 करोड़ पहुंच गए हैं

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर दस्तक दे रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं। आज कोरोना के देश में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।गुरुवार को भारत में 1,300 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। जो बीते 140 दिनों में सबसे ज्यादा है। ये आंकड़े फिर एक बार चिंता के संकेत दे रहे हैं। इसी के साथ देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 7,605 हो गई है।

covid

140 दिन में सबसे ज्यादा आज दर्ज किए नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए जानकारी दी कि एक दिन में देशभर से 1,300 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश में कुल कोविड मामले 4.46 करोड़ पहुंच गए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड के ज्यादातर  मामले गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं, जहां मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। अभी तक इन तीनों राज्यों में मरने वालों की संख्या 5,30,816 हो गई। बात अगर दैनिक पॉजीटिविटी रेट की करें तो ये  1.46% है जबकि वीकली दर 1.08% है। वहीं रिकवरी रेट 98.79% दर्ज की गई है और अभी तक कोविड के इंफेक्शन से  4,41,60,997 लोग ठीक हो चुके हैं।

covid1

24 घंटों में देशभर में हो चुकी है  92.06 करोड़ की टेस्टिंग

बीते 24 घंटों में अभी तक देश में कोविड के 92.06 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं जिसमें से 89,078 का रिजल्ट पॉजिटिव निकला है। बता दें कि पीएम मोदी ने बीते बुधवार ही कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा को लेकर उच्च-स्तरीय बैठक की थी जिसमें कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों से जल्द से जल्द निपटने के लिए तैयारियां और निर्देश दिए गए थे। बैठक में इंफेक्शन को रोकने पर अच्छा खासा ध्यान दिया गया। उन्होंने मास्क लगाने और हाथों की बार-बार साफ करने को लेकर बात की। इसके अलावा जिनोम टेस्टिंग को भी बढ़ाने की बात की।