
नई दिल्ली। राजस्थान से गोबर का निर्यात होने जा रहा है। हालांकि, आप इस खबर को सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन ये सब हो पा रहा है गो भक्तों के प्रयासों से। भारत से पहली बार गाय का गोबर कुवैत भेजा जाएगा, वह भी एक-दो क्विंंटल नहीं, बल्कि 192 मीट्रिक टन। भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता के गोमाता के संरक्षण को लेकर निस्वार्थ भाव से किए जा रहे प्रयास रंग लाए हैं। संभवतया ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत से देसी गाय का केवल गोबर मुस्लिम बाहुल्य देश कुवैत आयात का ऑर्डर दिया है। जयपुर की पिंजरापोल गौशाला में कस्टम विभाग की निगरानी में कंटेनर में गोबर की पैकिंग का कार्य चल रहा है। इसकी पहली खेप के रूप में 15 जून को कनकपुरा रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएगी।
इसका ऑर्डर जयपुर की एक कंपनी सनराइज एग्रीलैंड एंड डेवलपमेंट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड को यह ऑर्डर मिला है, जो कि आगामी दिनों में भारतीय गाय के गोबर को विदेशों में निर्यात करने की रूपरेखा तैयार करेंगे। बता दें कि कंपनी के निदेशक प्रशांत चतुर्वेदी ने कहा कि यह संभवत: पहली बार है कि कुवैत द्वारा भारत से देशी गायों का गोबर आयात किया जा रहा है। जयपुर के टोंक रोड स्थित श्रीपिंजरापोल गौशाला स्थित सनराइज ऑर्गेनिक पार्क में सीमा शुल्क विभाग की देखरेख में गोबर को कंटेनर में पैक करने का काम चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी पहली खेप के रूप में इसे कनकपुरा रेलवे स्टेशन से 15 जून को रवाना किया जाएगा।
विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है कि कई वर्षों से विदेशों में भारतीय गायों के गोबर की मांग बढ़ती जा रही है। दरअसल, कुवैत के कृषि वैज्ञानिकों ने व्यापक शोध के बाद पाया है कि खजूर की फसल में देशी गाय के गोबर के पाउडर के रूप में उपयोग से फलों के आकार में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादन में अपेक्षित वृद्धि देखी गई है। भारत गाय के गोबर का सबसे बड़ा निर्यातक है और अधिकांश शिपमेंट मालदीव, संयुक्त राज्य अमेरिका और मलेशिया के लिए थे। ध्यान रहे कि कुवैत सरीखे मुस्लिम देशों में भारतीयों गायों के गोबर को लेकर ऐसे वक्त में मांग बढ़ी है, जब बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को विरोधस्वरूप सभी खाड़ी के सभी मुस्लिम देश भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। ऐसे में कुवैत का भारतीय गयों के गोबर के प्रति रुचि बढ़ना। वर्तमान में चर्चा का विषय बना हुआ है।