नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लगभग 50 गायों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। धनोरा थाना क्षेत्र के पिंडराई गांव के पास वैनगंगा नदी में बुधवार शाम 19 गोवंश के शव बरामद किए गए इनकी गर्दन कटी हुई थी। वहीं, धूमा थाना क्षेत्र में लगभग 32 गोवंश की कटी हुई गर्दन मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गोवंश के शवों को दफन करा दिया है। वहीं इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस तरह से इतनी बड़ी संख्या में गोवंश की नृशंस हत्या किसने की और उसके पीछे क्या कारण है। पशुओं के डाक्टर को भी मौके पर बुलाकर उनसे गोवंश के शवों की जांच कराई गई है।
नदी से गोवंश के शवों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई हालांकि जब जेसीबी मशीन नदी में उतरने में विफल रही तो गांव वालों की मदद से नदी से गोवंश के शवों को निकालकर उनको दफनाया गया। घटना के बारे में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार का कृत्य इलाके में पहली बार देखने को मिला है। वहीं कुछ अन्य स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि ये सभी गोवंश के शव नदी में बहकर यहां आए हैं। इनकी हत्या कहीं और की गई है। पुलिस के मुताबिक इस बात की संभावना हो सकती है कि नदी में गोवंश के शव बहकर आए हों लेकिन गोवंश के जो अवशेष धूमा थाना क्षेत्र में मिले उनको लेकर भी कई सवाल हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रदेश में मवेशी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐस में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि गो तस्करों ने पकड़े जाने के डर से गोवंश के शवों को नदी में बहा दिया हो।