नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगा है। कश्मीर में अब दो पार्टियों के बीच दरार खुलकर सामने आ गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ सीट गठबंधन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने पलटवार करते हुए उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा और गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी।
नेकां अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ सीट साझेदारी के लिए गठबंधन करने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वह पीडीपी के साथ सीट बंटवारे के लिए समझौता नहीं करेंगे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्हें पहले यह कहा गया होता कि उन्हें नेकां को पीडीपी के साथ साझेदारी करनी पडे़गी तो उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल ही नहीं होती। उमर ने कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहते हैं कि कांग्रेस के लिए छोड़ दें तो वह पीडीपी के बजाय कांग्रेस को सीट देना पसंद करेंगे उन्होंने कहा कि पीडीपी तीसरे नंबर की पार्टी है और उसके लिए सीट छोड़ने का कोई मतलब नहीं है।
दूसरी ओर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के गठबंधन न करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उमर ने पीएजीडी (पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन) को तितर-बितर किया। उमर ने खुद कहा कि वे गठबंधन में नहीं है। पीडीपी प्रमुख ने कहा क्योंकि मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं इसलिए सीट बंटवारे पर कांग्रेस से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी से परामर्श करने के बाद निर्णय लेंगी। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेकां के फैसले के बाद आहत हैं, क्योंकि नेकां ने पीएजीडी को नुकसान पहुंचाकर वह किया है जो भाजपा नहीं कर सकती थी।