newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्पाइसजेट ने पटाखा ना फोड़ने की दी सलाह तो ‘मुर्गा छाप’ पटाखा ने खोल दी पोल, लोगों ने जमकर लगाई क्लास

‘मुर्गा छाप’ के फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर किए जाने के बाद और आलोचनाओं का सामना करने के बाद स्पाइसजेट ने मदुरै हवाई अड्डे पर लगे इस विज्ञापन से ही पल्ला झाड़ लिया है। स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि इस विज्ञापन से उनकी कंपनी का कोई लिंक नहीं है।

नई दिल्ली। देशभर में जल्द ही दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर काफी बड़ जाता है ऐसे में इसे लेकर कई राज्यों की सरकारों ने पटाखों पर बैन लगा दिया है। कई कंपनियां भी अपने विज्ञापनों में पटाखों को ‘न’ कहने के लिए संदेश दे रही है। इसी क्रम में निजी एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी विज्ञापन निकाला जिसमें उसने पटाखों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी। दिवाली के मौके पर स्पाइसजेट का निकाला गया ये विज्ञापन पटाखा निर्माताओं को रास नहीं आया। पटाखों के लिए प्रसिद्ध श्री कालीश्वरी फायर वर्क्स (मुर्गा ब्रांड) ने स्पाइसजेट को इस बेतुके विज्ञापन पर मुंह तोड़ जवाब दिया है। इस विज्ञापन के लिए स्पाइसजेट को आड़े हाथों लेते हुए ‘मुर्गा छाप’ ने अपने फेसबुक पेज पर इस एड के जवाब में एक पोस्ट शेयर किया है।

इस पोस्ट में लिखा गया है, “प्रिय स्पाइसजेट, क्या आपके पास प्रदूषण मुक्त प्लेन है? क्या प्लेन के लिए आप व्हाइट पेट्रोल का उपयोग करते हैं या ग्रीन पेट्रोल का? आप अपना बिज़नस क्यों नहीं बंद करते, पहले अपने प्लेनस को कूड़े में डालते और फिर लोगों को सलाह देते? आपको पता भी है कि हवाई यात्रा से प्रति यात्री प्रति किलोमीटर कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन 285 ग्राम है, जबकि यही उत्सर्जन रेल यात्रा से मात्र 14 ग्राम प्रति यात्री होता है? क्या हम भी ऐसे बैनर आपके ऑफिस के सामने लगायें? अपने प्रचार के लिए दूसरों के उद्योग बर्बाद मत करें!”

‘मुर्गा छाप’ के फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर किए जाने के बाद और आलोचनाओं का सामना करने के बाद स्पाइसजेट ने मदुरै हवाई अड्डे पर लगे इस विज्ञापन से ही पल्ला झाड़ लिया है। स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि इस विज्ञापन से उनकी कंपनी का कोई लिंक नहीं है। हालांकि अब स्पाइसजेट जो भी कहे लेकिन उसका ये विज्ञापन और फिर इससे मुंह फेरना, उसका दोहरा मापदंड दिखा रहा है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक भाजपा के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिम्बावली ने पिछले साल एलेक्ट्रोनिक ब्राण्ड एलजी की हिपोक्रेसी एक्स्पोज़ करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में उन्होनें दो तस्वीर शेयर की थी। एक में एलजी दिवाली से पहले सुझाव दे रहा था, ‘अब और पटाखे नहीं! इस दिवाली अपने मित्रों के साथ खुशियाँ मनाइए क्योंकि एलजी लाया है #NayeIndiaKiDiwali ताकि आपके पास दिवाली मनाने के अनेकों कारण हो!’

वहीं अपनी दूसरी पोस्ट में दो तस्वीर शेयर की थी। एक तस्वीर में एलजी दिवाली से पहले सुझाव दे रहा था कि, ‘अब और पटाखे नहीं! इस दिवाली अपने मित्रों के साथ खुशियाँ मनाइए क्योंकि एलजी लाया है #NayeIndiaKiDiwali ताकि आपके पास दिवाली मनाने के अनेकों कारण हो!’
वहीं, दूसरी तस्वीर में एलजी का दोहरा मापदंड उजागर हो गया, जिसमें ये पता चला कि उस साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर लंदन में आयोजित होने वाले पटाखों के एक समारोह का प्रमुख स्पॉन्सर खुद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स है।