नई दिल्ली। गुजरात बीजेपी में अंर्तकलह और पर्चाकांड के बाद जामनगर में दो महिला नेताओं के बीच सरेआम तू-तू मैं मैं के सामने आए मामले ने नया रायता फैला दिया है। यहां जामनगर शहर में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा जो कि जामनगर नार्थ से विधायक हैं वो भी शामिल हुई थी। अब सोशल मीडिया पर इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिवाबा जाडेजा (Rivaba Jadeja) स्थानीय सांसद पूनम माडम और जामनगर मेयर बीनाबेन कोठारी से भिड़ते हुए नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो के वायरल होने पर रिवाबा जाडेजा की इसपर सफाई सामने आई है। उन्होंने बताया है कि आखिर पूरा मामला कहां से शुरु हुआ…
क्या है पूरा मामला…
सोशल मीडिया पर रिवाबा जाडेजा का जो वीडियो सामने आया है उसमें उनकी स्थानीय सांसद पूनम माडम और जामनगर मेयर बीनाबेन कोठारी के साथ जमकर भिड़ंत देखी जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच कार्यक्रम तीनों में जुबानी जंग चल रही है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर रिवाबा जाडेजा का गुस्सा मेयर बिना कोठरी पर फूटा था।
इसके बाद जब स्थानीय सांसद पूनम माडम ने बीच में मामला शांत कराने की कोशिश की तो रीवाबा ने पूनम माडम को भी लपेटे में ले लिया और उन्हें कहा कि “ये आग आपकी ही देन है..अब इसे बुझाने की कोशिश न करें”।
क्रिकेट रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का फूटा गुस्सा, कार्यक्रम में मेयर और फिर सांसद से भिड़ी, Video Viral#RivabaJadeja pic.twitter.com/YsnvV3hkez
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) August 17, 2023
अब वीडियो पर दी रिवाबा जाडेजा ने सफाई
अब अपने वीडियो के वायरल होने के बाद क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी विधायिका रिवाबा जाडेजा का बयान सामने आया है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में रिवाबा जाडेजा ने बताया कि पूरा विवाद सांसद पूनम मैडम के एक वक्तव्य से शुरू हुआ। उन्होंने चप्पल उतारकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों पर अशोभनीय टिप्पणी की थी जिस पर उन्होंने ऐतराज जताते हुए अपनी बात रखी। रिवाबा जाडेजा ने कहा कि उन्होंने अपने चप्पल उतारकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो उनकी देखादेखी सभी ने चप्पल उतार दिए लेकिन पूनम माडम ने चप्पल पहनकर ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी।