newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: BJP विधायक के ठिकानों से छापेमारी में निकला करोड़ों का कैश, पैसा देख चकरा जाएंगी आंखें

Karnataka: लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों पर 1 या 2 नहीं बल्कि 8 करोड़ का कैश बरामद हुआ है। इस छापेमारी की तस्वीरें सामने आई है जिसमें आप नोटों की गड्डियां ही गड्डियां देख सकते हैं। इन तस्वीरों में आप लोकायुक्त के अधिकारियों को पैसों की गिनती करते हुए देख सकते हैं। लोकायुक्त की ये छापेमारी बेंगलुरु में भाजपा विधायक मादल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल के आवास पर हुई है। 

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में धनकुबेर बीजेपी विधायक का भंडाफोड़ हुआ है। यहां लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों पर 1 या 2 नहीं बल्कि 8 करोड़ का कैश बरामद हुआ है। इस छापेमारी की तस्वीरें सामने आई है जिसमें आप नोटों की गड्डियां ही गड्डियां देख सकते हैं। इन तस्वीरों में आप लोकायुक्त के अधिकारियों को पैसों की गिनती करते हुए देख सकते हैं।

लोकायुक्त की ये छापेमारी बेंगलुरु में भाजपा विधायक मादल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल के आवास पर हुई है। देर रात की गई इस छापेमारी में करोड़ों का कैश बरामद हुआ है। बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से करोड़ों देख लोकायुक्त के अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए।

Karnataka...

बेटा पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

बता दें, जिस बीजेपी विधायक के ठिकानों से ये पैसों की गड्डियां बरामद हुई हैं उनका बेटा पहले ही 40 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा था। रिश्वत लेने के बाद हुई गिरफ्तारी के बाद ही उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की गई है।

Karnataka.

विधायक के बेटे प्रशांत मदल को न सिर्फ 40 लाख रुपए कि रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बल्कि उसके पास से 1.7 करोड़ कैश भी बरामद किया गया। पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि प्रशांत मदल अपने विधायक पिता मदल विरुपक्षप्पा के नाम पर रिश्वत ले रहा था।