newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: CM नीतीश की चुनावी रैली में छात्रों ने काटा बवाल, फेंकी कुर्सियां, लगाए मुख्यमंत्री हाय-हाय के नारे

Bihar News: वहीं बवाल को बढ़ता देख सीएम नीतीश कुमार को अपना संबोधन पहले ही खत्म करना पड़ा। बताया जा रहा है कि महागठबंधन समर्थकों और छात्रों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। जिसके बाद मौके पर अचानक से भगदड़ मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। वहीं बवाल को शांत करने के लिए पुलिस कर्मियों के बीच में आना पड़ता है। हालांकि महागठबंधन की तारीफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

नई दिल्ली। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बिहार में उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में मुजफ्फपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। सीएम नीतीश कुमार जब रैली को संबोधित करते थे तभी आक्रोशित CTET और BTET के छात्रों ने हंगामा काटा दिया। और सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे। आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन के जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए जनता से वोट मांगने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी सभा में जमकर हंगामा हो गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र गुस्से में कुर्सिया फेंक रहे है। कुछ छात्र तो खंभे पर चढ़कर अपनी नाराजगी जताते हुए कुर्सी फेंक रहे है। इसके साथ आक्रोशित छात्रों ने सीएम शर्म करो, डूब मरो के साथ-साथ हाय-हाय के नारे लगा रहे थे। इस पर गुस्साए नीतीश कुमार के समर्थकों ने छात्रों पर कुर्सी से मारकर वहां से भागा दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ छात्रों को चोटें भी लगी है।

वहीं बवाल को बढ़ता देख सीएम नीतीश कुमार को अपना संबोधन पहले ही खत्म करना पड़ा। बताया जा रहा है कि महागठबंधन समर्थकों और छात्रों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। जिसके बाद मौके पर अचानक से भगदड़ मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। वहीं बवाल को शांत करने के लिए पुलिस कर्मियों के बीच में आना पड़ता है। हालांकि महागठबंधन की तारीफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जब CTET अभ्यर्थियों सीएम नीतीश कुमार की रैली में नौकरी की मांग करने लगे। तो सीएम साहब ने छात्रों से बात करना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभ्यर्थियों की पिटाई कर दी।