नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध करने वाले आरोपियों की हिरासत 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सभी आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर कोर्ट भेज दिया था, जो कि आज खत्म हुई है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। ऐसे में आरोपियों से गहन पूछताछ करने के बाबत सभी आरोपियों की हिरासत में बढ़ा दिया गया है।
#WATCH | The accused of Parliament security breach being taken from Patiala House Court
Delhi’s Patiala House court granted 15 days further custodial remand to the Special Cell of Delhi Police of the four accused. pic.twitter.com/BKWUfGf400
— ANI (@ANI) December 21, 2023
इस खबर को अभी अपडेट किया जा रहा है