newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Darbhanga Mayor Anjum Ara Expressed Regret Over Her Statement : दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली को लेकर दिए बयान पर जताया खेद, विवाद बढ़ता देख बैकफुट पर

Darbhanga Mayor Anjum Ara Expressed Regret Over Her Statement : अंजुम आरा ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि सुबह से ही तमाम लोग मुझे बांग्लादेशी और देशद्रोही कह रहे हैं। मैं मीडियाकर्मियों के माध्यम से यह कहना चाहती हूं कि मेरी जांच करा लीजिए अगर मेरे खिलाफ कुछ भी मिलता है तो मैं सजा के लिए तैयार हूं।

नई दिल्ली। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली को लेकर दिए बयान विवाद बढ़ता देख अब इस पर खेद जताया है। अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज के लिए होली पर दो घंटे की रोक लगानी चाहिए। दरभंगा में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में उन्होंने यह सुझाव दिया था। हालांकि दरभंगा के डीएम ने उनके इस सुझाव को खारिज कर दिया है। उधर इस बयान के बाद मेयर अंजुम आरा बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं। बिहार के बीजेपी नेताओं से लेकर केंद्रीय मंत्री तक अंजुम आरा के बयान की निंदा कर रहे हैं। इसी के चलते अब अंजुम आरा के सुर बदल गए हैं और वो बैकफुट पर आ गई हैं।

अंजुम आरा ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि सुबह से ही तमाम लोग मुझे बांग्लादेशी और देशद्रोही कह रहे हैं। मैं मीडियाकर्मियों के माध्यम से यह कहना चाहती हूं कि मेरी जांच करा लीजिए अगर मेरे खिलाफ कुछ भी मिलता है तो मैं सजा के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मेरी मंशा सिर्फ इतनी थी कि दरभंगा में शांति कायम रहे। लेकिन, अगर किसी की आस्था को मेरी बात से ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान पर खेद व्यक्त करती हूं।

उधर, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली और जुमा वाले बयान को लेकर बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मेयर को समझना चाहिए कि मिथिला की धरती शांतिप्रिय धरती है। सालों से हर साल होली के त्योहार को लोग शांतिपूर्ण तरीके से मनाते आ रहे हैं। उनका बयान बहुत ही निंदनीय है और हम ऐसे अपमानजनक बयान की भरपूर निंदा करते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं दरभंगा के प्रशासन से मांग करता हूं विधि संवत उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।