newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PFI: बैन होने के बाद एक बार फिर सामने आए PFI के काले मंसूबे, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के युवाओं का कर रहा था ब्रेन वॉश

PFI: IB सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएफआई कश्मीर में आतंकियों की जड़े मजबूत करने का काम कर है। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर के लिए LeT, ISJK, अल कायदा ब्रांच को सक्रिय करने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रेडिकलाइज PFI ने किया

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front Of India) को लेकर खुफिया एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है। खुलासा भी ऐसा कि जानकर आप तंग रह जाएंगे। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को भारत सरकार ने बीते साल बैन कर दिया था क्योंकि संगठन पर आतंकी साजिशों में शामिल होने का आरोप लगा था। अब खुफिया एजेंसी की मानें तो पीएफआई का कश्मीर के आतंकी संगठन से बड़ी सांठगांठ को लेकर जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पीएफआई कश्मीर में आतंकियों को पोषित करने का काम कर था।

PFI1

कश्मीर में आतंकियों को मजबूत करने का किया काम

IB सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएफआई कश्मीर में आतंकियों की जड़े मजबूत करने का काम कर है। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर के लिए LeT, ISJK, अल कायदा ब्रांच को सक्रिय करने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रेडिकलाइज PFI ने किया।बताया ये भी जा रहा है कि कश्मीर में आतंकियों की जड़ों को मजबूत करने के लिए पीएफआई काडरों की कमी और बाकी भरपाई करने का प्लान कर रहा था और भी देश के अलग-अलग राज्यों की मदद से, जहां पर ये संगठन सक्रिय है। इस प्लान के तहत जिन युवाओं से ऑनलाइन जुड़ा जाता है, उन्हें देश के खिलाफ काम करने के लिए उकसाने का काम किया जाता और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त किया जाता।

देश के अलग-अलग राज्यों के युवाओं को बना रहा निशाना

IB सूत्रों के मुताबिक पीएफआई ने जम्मू और कश्मीर से लगभग 2 दर्जन युवाओं से संपर्क साधा है। इसके अलावा संगठन  तमिलनाडु और कर्नाटक के युवाओं को भी बरगलाने का काम किया। ये बात तो सभी जानते हैं कि पीएफआई भारत में बैन हो चुका है और बीते 4 महीने से संगठन के खिलाफ जांच चल रही है। अब सरकार दोबारा पीएफआई पर बड़ा एक्शन ले सकती हैं। बता दें कि पीएफआई एक चरमपंथी इस्लामी गठबन्धन है जो भारत के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए काम करता था लेकिन संगठन के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के बाद इसे बैन कर दिया गया।