नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और भारत में मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में चर्चा है कि पाकिस्तान के कराची में जहर दिए जाने की वजह से रविवार रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया में चर्चा है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया और तबीयत बिगड़ने पर उसे कराची के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। दाऊद इब्राहिम की हालत काफी खराब होने की भी बात कही जा रही थी। दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की इन चर्चाओं की पाकिस्तान में किसी अफसर ने पुष्टि नहीं की है। इसकी वजह ये हो सकती है कि पाकिस्तान लगातार ये कहता रहा है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां छिपा हुआ नहीं है। हालांकि, न्यूज चैनल आजतक ने दाऊद इब्राहिम गैंग के एक पूर्व सदस्य के हवाले से खबर दी है कि डॉन की तबीयत दो दिन पहले खराब हुई थी। तभी उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दाऊद इब्राहिम गैंग के इस पूर्व सदस्य के हवाले से न्यूज चैनल ने बताया है कि दाऊद इब्राहिम को हॉस्पिटल के जिस फ्लोर पर रखा गया है, वहां उसके घरवाले और पाकिस्तान सरकार और सेना के अफसर ही जा सकते हैं। बाकी सभी के लिए दाऊद से मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया है। अभी ये नहीं पता कि दाऊद को आखिर जहर किसने दिया और अगर जहर दिया गया, तो संबंधित शख्स पकड़ा गया या नहीं। दाऊद इब्राहिम की तलाश भारत को शिद्दत से है। उसे संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर रखा है। दाऊद इब्राहिम की भारत में तलाश 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में है। मुंबई में इन धमाकों को दाऊद इब्राहिम गैंग ने ही टाइगर मेमन वगैरा के साथ मिलकर कराया था।
मुंबई में 1993 के बम धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेनन अपने परिवार के लोगों और गैंग के करीबी सदस्यों के साथ पाकिस्तान भाग गए थे। भारत ने लगातार पाकिस्तान को मोस्ट वांटेड की लिस्ट भेजकर दाऊद और टाइगर मेमन के प्रत्यर्पण की मांग की, लेकिन पाकिस्तान लगातार ये दावा करता रहा है कि दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन या इनके गैंग का कोई भी सदस्य उसके यहां छिपा हुआ नहीं है। जबकि, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दाऊद और टाइगर मेमन वगैरा की सभी जानकारी जुटाई थी और इनको पाकिस्तान को दिया गया था।