newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dawoodi Bohra Community Delegation Met PM Narendra Modi : वक्फ संशोधन कानून के लिए दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम नरेंद्र मोदी का जताया आभार

Dawoodi Bohra Community Delegation Met PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान दाऊदी बोहरा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि वक्फ में संशोधन की मांग हमारा समुदाय लंबे समय से कर रहा था जो कि अब पूरी हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया। दाऊदी बोहरा समुदाय के इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में महिलाएं भी शामिल थीं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। पीएम से मिलकर दाऊदी बोहरा प्रतिनिधमंडल ने वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि वक्फ में संशोधन की मांग दाऊदी बोहरा समुदाय लंबे समय से कर रहा था जो कि अब पूरी हुई। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून से वक्फ के कामों में पारदर्शिता तो आएगी ही साथ में पिछड़े तबके को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया।

दाऊदी बोहरा समुदाय के इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में महिलाएं भी शामिल थीं। इस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू भी वहां मौजूद रहे। बता दें कि बोहरा समुदाय को सबसे अमीर मुसलमानों में गिना जाता है। इस समुदाय के लोग मुख्य रूप से व्यापार से जुड़े होते हैं। ये शिक्षित और शांत स्वभाव के होते हैं। दाऊदी बोहरा समुदाय शियाओं के आदर्शों को मानता है। दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग 11वीं शताब्दी में धर्म प्रचारक के तौर पर भारत में आए थे। दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, गुजरात सूरत, जामनगर, राजकोट, अहमदाबाद, दाहोद, राजस्थान के उदयपुर, भीलवाड़ा और मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, शाजापुर शहरों में रहते हैं। इनका सूफी संतों और मजारों पर बहुत विश्वास है।

दाऊदी बोहरा समुदाय का पीएम मोदी से खास लगाव माना जाता है। मोदी कई बार दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। साल 2023 में मुंबई में आयोजित दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में मोदी काफी देर तक रहे थे। मोदी ने कहा था कि मैं आप लोगों के लिए परिवार का ही सदस्य हूं। इस दौरान उनके कम्यूनिटी किचन में मोदी ने हाथ भी बंटाया था। उससे पहले इंदौर में मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रोग्राम में शिरकत की थी। बता दें कि बोहरा समुदाय लोग जहां भी रहते हैं, वहां ये मिलकर कॉमन किचन चलाते हैं।