नई दिल्ली। मुंबई के कुर्ला इलाके में एक घटना घटी है जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इलाके में एक सूटकेस में महिला का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है और मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस शव की पहचान करने में भी जुटी है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सच का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाया जा सके।
Mumbai, Maharashtra | On November 19, the police received information about a suitcase near the barricade near CST Road, Shanti Nagar, where metro railway construction work is going on. During the investigation, a suitcase was found and the body of a woman was recovered. The…
— ANI (@ANI) November 19, 2023
सूटकेस में मिली लाश
मामला कुर्ला इलाके के शांति नगर इलाके का है, जहां पुलिस को सूचना मिली की, इलाके में एक संदिग्ध सूटकेस काफी समय से पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध सूटकेस की जांच की तो, उसमें एक अज्ञात महिला का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजावाड़ी अस्पताल भिजवा दिया गया है। अब पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हैं। मामले में कुर्ला पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर मामले को सुलझाने में लगी हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला की उम्र 25-35 साल के बीच की हो सकती है। महिला ने टी शर्ट और ट्रॅक पैंट पहना था और उसे मारने के बाद सूटकेस में बंद कर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूटकेस सीएसटी रोड शांति नगर के पास मिली, जहां पहले से मेट्रो रेलवे निर्माण का काम चल रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात मौत का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आस-पास के इलाकों में लापता होने वाली महिलाओं की सूची भी तैयार कर रही है, जिससे केस को सुलझाने में मदद मिल सके। इलाके के आस-पास के सीसीटीवी इलाकों को भी खंगाला जा रहा है।