
नई दिल्ली। युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी बात कही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति सजग है और यदि आवश्यक हुआ तो हमारी सरकार अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए तैयार है। एक मीडिया समिट कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना में युवावस्था होनी चाहिए। मुझे लगता है कि युवा अधिक उत्साही हैं। वे अधिक तकनीक-प्रेमी हैं, हमने इस बात का उचित ध्यान रखा है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित रहे, जरूरत पड़ी तो हम इस योजना में बदलाव भी करेंगे।
Rajnath Singh Destroys Rahul’s Galwan & Congress’ China Charges, Rejects Agniveer Doubts With Facts #TNSummit2024 pic.twitter.com/gA48i5j8PT
— TIMES NOW (@TimesNow) March 28, 2024
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 14 जून 2022 को युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की भर्ती योजना शुरुआत की है। इस योजना को अग्निपथ नाम दिया गया है। चार साल की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में मान्यता दी जाएगी। अग्निवीर भारतीय सेना में एक अलग रैंक होगी। अग्निवीर रंगरूट चार साल के कार्यकाल के लिए काम करते हैं जिसमें छह महीने का प्रशिक्षण और उसके बाद 3.5 साल की तैनाती शामिल है। सेवानिवृत्ति के बाद, उन्हें सशस्त्र बलों में बने रहने के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा। योजना के तहत अग्निवीरों को पेंशन, ग्रेच्युटी, एक्स सर्विसमैन की तरह हेल्थ-स्कीम, वहीं, एक्स सर्विसमैन का दर्जा नहीं मिलेगा। सर्विस के दौरान डियरनेस अलयंस एवं मिलिट्री सर्विस पे भी नहीं मिलेगा। हालांकि, राशन, यूनिफॉर्म, ट्रेवल के भत्ते मिलेंगे। वहीं, दूसरी जगहों पर भर्ती में प्राथमिकता मिलगी। हालांकि अग्निवीर योजना की लगातार आलोचना हो रही है, विपक्ष का मानना है कि सरकार युवाओं को शॉट टर्म नौकरी देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और सेना में नौकरी के दौरान मिलने वाली कई सुविधाओं से भी अग्निवीरों को वंचित किया जा रहा है।