नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए शहर की आबो हवा स्वास्थ्य के लिहाज से काफी खतनाक हो गई है। दरअसल दिवाली से पहले ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा बहुत प्रदूषित हो गई है। जिसका परिणाम भी अब सामने आ गया है। दरअसल समूचे दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब स्तर पर देखी जा रही है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार हवा मानक संस्था सफर इंडिया का अनुमान कहता है कि दीपावली की रात तक एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी तक पहुंच सकता है।
जिसे देखते हुए लोगों को जरूरत होने पर ही बाहर निकलने और अस्थमेटिक लोगों को अपनी रिलीफ मेडिसिन को हमेशा अपने साथ रखने की सलाह दी गई है। वहीं विशेषज्ञों की मानें तो मनाही के बावजूद पराली जाए जाने और लोगों द्वारा की जा रही आतिशबाजी के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं। वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली की ओर से जारी किए गए रियल टाइम डाटा के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त PM10 की स्थिति 252, तो PM2.5 का लेवल 131 बन गया है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दीपावली से पहले हवा प्रदूषित हुई। एयर क्वालिटी रेड जोन श्रेणी में तब्दील हुई। (तस्वीरें अक्षरधाम इलाके की हैं) pic.twitter.com/5wFJSHpIJS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2021
इसी तरह यह माना जा रहा है कि यह ‘बेहद खराब’ स्थिति है। एजेंसी के पूर्वानुमान में कल दिल्ली में वायु गुणवत्ता और ज्यादा खराब होने का अनुमान जताया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ रहने के आसार लगाए जा रहे हैं। वहीं पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर मौजूदा स्थिति से भी बेहद पार चले जाने का अनुमान है।