newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Pollution: दिल्ली की हवा में आज भी नहीं हुआ कोई सुधार, प्रदूषण बढ़ने से कम हुई विजिबिलिटी

Air Pollution: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा (Delhi Air pollution) लगातार खराब होती जा रही है। वायु की गुणवत्ता में भी लगातार गिरावट जारी है। सर्दियों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बढ़ने लगी है।

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा (Delhi Air pollution) लगातार खराब होती जा रही है। वायु की गुणवत्ता में भी लगातार गिरावट जारी है। सर्दियों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बढ़ने लगी है। आस-पास के राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। इतना ही नहीं जहरीली धुंध से विजिबिलिटी काफी भी काफी कम हो गई है।

pollution

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सुबह सैर करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। सुबह सैर करने आए एक व्यक्ति ने बताया,” प्रदूषण बढ़ने की वजह से सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और गले में भी दर्द हो रहा है।”

दिल्ली-एनसीआर में लगातार चौथे दिन हवा जहरीली बनी रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी गंभीर श्रेणी में ही रिकॉर्ड किया गया। रविवार सुबह आइएमडी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आइजीआइ एयरपोर्ट (T3) पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 रिकॉर्ड किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है।

दिल्ली के वायु प्रदूषण में पीएम 2.5 के स्तर को बढाने में पराली जलाने की घटनाओं का शनिवार को योगदान 32 फीसद रहा। जबकि, शुक्रवार को यह 21 फीसद था।