newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली और मुंबई संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, ओमिक्रॉन से तीसरी लहर का खतरा!

दिल्ली में शनिवार को कोविड के 2,716 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार के मुकाबले 51 प्रतिशत ज्यादा है। मुंबई में कोविड के 6,347 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार ने सूचना जारी कर बताया है कि राजधानी में ओमीक्रॉन वैरिएंट का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।

दिल्ली और मुंबई में ‘कोरोना संक्रमण’ जिस रप्तार से फैल रहा है, उसे देखते यही सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है ? कहीं ओमिक्रॉन ही तीसरी लहर की वजह तो नहीं बनेगा ? पिछले 4 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या ढाई गुना और ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या दोगुनी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट के 1,431 मामले 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। ओमिक्रॉन को लेकर सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्रो की है, उसके बाद दिल्ली का स्थान है। महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं, जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 351 केस दर्ज किए गए हैं।

coronavirus-children-2343

दिल्ली में शनिवार को कोविड के 2,716 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार के मुकाबले 51 प्रतिशत ज्यादा है। मुंबई में कोविड के 6,347 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार ने सूचना जारी कर बताया है कि राजधानी में ओमीक्रॉन वैरिएंट का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में से 46% मामले ओमिक्रॉन के हैं। महाराष्ट्र में अब तक 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने सभी जिलाधिकारियों पत्र लिखकर आशंका जताई है कि जनवरी 2022 के तीसरे सप्ताह तक महाराष्ट्र में 2 लाख कोरोना मरीज हो सकते हैं। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अगर 1% डेथ रेट को अगर ध्यान में रखा जाए तो तीसरी लहर में ज़्यादा मौत होने की आशंका है।

Corona Vaccine

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 12 दिन से लगातार वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर समारोहों में लोगों के एकत्र होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के मेंबर डॉ राहुल पंडित ने कहा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। तीसरी लहर दिल्ली और मुंबई के कुछ क्लस्टर्स में शुरू हो चुकी है। तीसरी लहर रोकने के लिए केंद्र ने राज्य सरकारों को कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।