newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: दिल्ली में फिर से कोरोना का तांड़व, नियमों का उल्लंघन करने पर ये मार्केट हुई सील

Delhi Corona: सीएम केजरीवाल(CM Kejriwal) ने लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता को देखते हुए 2000 रुपये जुर्माना भी लगा दिया है। हालांकि इसके बाद भी दिल्ली में रोजाना कोरोना(Corona) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार फिर से बढ़ता जा रहा है। बता दें कि कोरोना की हालत दिल्ली में कुछ इस तरह है कि रोज आ रहे नए मामलों की संख्या ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि, इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से किए जा रहे सारे इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं। फिलहाल सीएम केजरीवाल ने लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता को देखते हुए 2000 रुपये जुर्माना भी लगा दिया है। हालांकि इसके बाद भी दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 6746 मामले सामने आए। वहीं इस महामारी से एक दिन में कुल 121 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में हर रोज बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा फिर से डराने लगा है। वहीं इस वायरस की वजह से दिल्ली में अबतक कुल 8391 लोगों की मौत हो चुकी है।

Delhi Corona Dead Body

सरकार की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन्स का पालन दिल्ली में ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रविवार को सख्त एक्शन लिया। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही के चलते नांगलोई में जनता मार्केट को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया गया है, कहा गया है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। ऐसे में अगले कुछ दिन में कुछ और जगहों पर ऐसी सख्ती देखने को मिल सकती है।

इसको लेकर आदेश दिया गया है कि, नांगलोई में शाम को लगने वाली पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट को 30 नवंबर तक बंद रखा जाए। इस जगह पर पीक आवर्स में दो सौ से अधिक वेंडर्स मौजूद रहते थे, जिसके कारण काफी भीड़ हो रही थी।

delhi_corona

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई ऐसे शहर हैं, जहां तेजी से कोरोना के मामलों में फिर उछाल देखने को मिल रहा है। इसमें नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद के अलावा लखनऊ में भी फिर कोरोना के केस में तेजी आई है। इसको देखते हुए नियमों को बदला जा रहा है। जहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए 200 लोगों की परमिशन थी, वहीं इसे कम कर दिया गया है। इसके अलावा कई राज्यों ने कुछ चिन्हित शहरों में दोबारा नाइट कर्फ्यू भी लगाया है।