newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में आज फिर सीबीआई पूछताछ, चर्चा ये कि क्या गिरफ्तार होंगे?

अब चर्चा ये है कि सीबीआई आज पूछताछ में सही जवाब न मिलने पर मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर सकती है। सीबीआई की पूछताछ सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आमतौर पर छुट्टी के दिन जांच एजेंसियां पूछताछ नहीं करतीं, लेकिन आज रविवार के दिन सिसोदिया को सीबीआई ने तलब किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया है। सिसोदिया से पहले भी सीबीआई एक बार पूछताछ कर चुकी है। सिसोदिया से पिछली बार 14 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने सिसोदिया के घर पर भी छापा मारा था। उनके बैंक लॉकर भी खंगाले थे। मनीष सिसोदिया ने लगातार दावा किया है कि सीबीआई को उनके घर या लॉकर से शराब घोटाले से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, सीबीआई ने ये साफ कर दिया था कि उसने इस मामले में मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट नहीं दी है।

manish sisodia

मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के आरोपियों की लिस्ट में सीबीआई ने पहले नंबर पर रखा है। लिस्ट में आरोपित कई अन्य को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में अब चर्चा ये है कि सीबीआई आज पूछताछ में सही जवाब न मिलने पर मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर सकती है। सीबीआई की पूछताछ सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आमतौर पर छुट्टी के दिन जांच एजेंसियां पूछताछ नहीं करतीं, लेकिन आज रविवार के दिन सिसोदिया को सीबीआई ने तलब किया है। सिसोदिया ने एक बार फिर कहा है कि उनके खिलाफ शराब घोटाले में कोई सबूत नहीं हैं और वो जांच में सहयोग करते रहे हैं और करेंगे।

arvind kejriwal and manish sisodia

सीबीआई का आरोप है कि नई शराब नीति बनाकर दिल्ली के सरकारी खजाने को सैकड़ों करोड़ का चूना लगाया गया है। इस नीति के तहत शराब बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली में शराब बेचने का भी लाइसेंस दिया गया था। आरोप है कि इसमें जमकर घूसखोरी हुई और पैसा आम आदमी पार्टी (आप) के पास भी गया। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने सीबीआई को कथित शराब घोटाले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को रद्द कर पुरानी शराब नीति एक बार फिर लागू की थी।