newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : निर्माण भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

एक अग्निशमन अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सूचना मिली की निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर आग लग गई है, जिसके बाद जल्दी से दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।”

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित निर्माण भवन में सोमवार सुबह आग लग गई है। यहां शहरी विकास और स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय हैं। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया है।

Delhi Fire

एक अग्निशमन अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सूचना मिली की निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर आग लग गई है, जिसके बाद जल्दी से दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।”

अधिकारी ने कहा कि फोन सुबह 9.01 बजे आया और फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि निर्माण भवन में आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य कई केंद्रीय मंत्रालयों के कार्यालय हैं।