newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Girl Assault Case: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे CM केजरीवाल का विरोध, फिर भाषण के दौरान मंच से गिरे

Delhi Girl Assault Case: कुछ लोगों द्वारा अरविंद केजरीवाल का विरोध किया गया। वहीं जब सीएम केजरीवाल वहां मौजूद मंच पर पहुंचे तो मंच से गिर पड़े। मंच से गिरते हुए उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला। जिसके बाद सीएम गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

नई दिल्ली। दिल्ली कैंट के नांगल गांव में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई नौ साल की बच्ची की हत्या और अंतिम संस्कार का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों को अपनी ही गाड़ी में बिठाकर ही बातचीत की। राहुल गांधी की पीड़ित परिवार ये यह मुलाकात करीब दस मिनट से भी ज्यादा समय की रही। राहुल गांधी के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। हालांकि यहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

कुछ लोगों द्वारा अरविंद केजरीवाल का विरोध किया गया। वहीं जब सीएम केजरीवाल वहां मौजूद मंच पर पहुंचे तो मंच से गिर पड़े। मंच से गिरते हुए उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला। जिसके बाद सीएम गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

आर्थिक सहायता का ऐलान

केजरीवाल सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

राहुल गांधी ने भी की थी मुलाकात

आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, मैंने पीड़ित परिवार से बात की है उन्हें केवल न्याय चाहिए। वो कह रहे हैं कि मामले में न्याय पाने के लिए उन्गे मदद चाहिए। जो हम जरूर करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि वो तब तक पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं जब तक की उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।

RAHULकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट कर भी घटना की निंदा भी की थी। राहुल ने लिखा था कि, ‘दलित की बेटी भी देश की बेटी है’। वहीं अब इस मामले को लेकर कहा जा रहा है आज दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे।

क्या था घटना…

राजधानी में नौ साल की दलित लड़की के साथ कथित तौर से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या भी कर दी गई। आरोप है कि लड़की का जबरन अंतिम संस्कार भी घटना में शामिल लोगों ने कर दिया। हालांकि मृत बच्ची की मां द्वारा पहचान किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को चार संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पुजारी, राधे श्याम, उसके लिए काम करने वाले दो लोग लक्ष्मी नारायण और कुलदीप और इसी इलाके का निवासी सलीम बताए जा रहे हैं।